मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अशोकनगर जिले के रसुल्ला गांव में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बड़ी घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी तरह से तैयार है. पशुपालकों को 10 लाख तक की सहायता, स्कूल का उन्नयन, सिंचाई परियोजना और खेल परिसर जैसे कई वादों से ग्रामीणों में उत्साह दिखा. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है और मध्यप्रदेश को दूध उत्पादन में देश में नंबर वन बनाया जाएगा.
पशुपालकों को मिलेगा बड़ा फायदा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि डॉ. आंबेडकर कामधेनु योजना के तहत जो लोग 25 या उससे ज्यादा गाय पालते हैं, उन्हें सरकार 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगी. इससे ग्रामीण पशुपालक खुद की डेयरी खोल सकेंगे और दूध, दही, घी जैसे उत्पाद बेचकर अच्छी कमाई कर सकेंगे.
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और गांव में ही रोजगार के नए रास्ते खोलें. उन्होंने यह भी कहा कि इससे राज्य में दूध उत्पादन में तेजी आएगी और हम देश में नंबर वन बनेंगे.
सरकार दे रही पूरा सहयोग
फिलहाल मध्यप्रदेश दूध उत्पादन में तीसरे नंबर पर है, लेकिन मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि राज्य को पहले स्थान पर लाया जाए. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. डेयरी उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है और पशुओं की देखरेख के लिए नई तकनीकें अपनाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पशुपालन को व्यापार के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
रसुल्ला का हाईस्कूल अब बनेगा हायर सेकेंडरी
मुख्यमंत्री ने रसुल्ला गांव के हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रोन्नत करने की घोषणा की. इससे गांव के बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही, उन्होंने गांव में खेल मैदान और खेल परिसर बनवाने का ऐलान भी किया. इससे युवाओं को खेल-कूद की सुविधाएं मिलेंगी और उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा.
सिंचाई के लिए 100 हेक्टेयर परियोजना का होगा सर्वे
गांव और आस-पास के क्षेत्रों में सिंचाई की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लगभग 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई परियोजना का सर्वे करवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर कोना सिंचित हो और किसान निर्भर न रहें केवल वर्षा पर. यह परियोजना ग्रामीण किसानों की बड़ी मदद साबित होगी.
धार्मिक और सामाजिक योजनाएं भी होंगी मजबूत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. दशहरे पर शस्त्र पूजन और दीपावली पर गोवर्धन पूजा प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी. श्रीराम के वन गमन पथ को सजाया जाएगा और भगवान श्रीकृष्ण के लीला स्थलों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्कूल-कॉलेजों में श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंग भी पढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और हर घर जल जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी और बताया कि हर वर्ग को लाभ मिल रहा है.