Animal Chocolate : दूध उत्पादन किसी भी डेयरी फार्मिंग के लिए सबसे अहम है. लेकिन अक्सर किसान और पशुपालक यह समस्या झेलते हैं कि उनके पशु कम दूध दे रहे हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए वैज्ञानिकों ने एक खास चॉकलेट तैयार की है- UMMB Animal Chocolate. इस चॉकलेट को खाने से गाय, भैंस और अन्य दुधारु पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ती है. इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ती है और पशु स्वस्थ रहते हैं.
इंसानों की चॉकलेट से प्रेरित पशु चॉकलेट
हमने हमेशा चॉकलेट को इंसानों के लिए देखा है, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब इसे पशुओं के लिए भी विकसित किया. शोध में पाया गया है कि पशु जब इस चॉकलेट को खाते हैं, तो उनकी भूख और पाचन क्षमता बढ़ती है. इसके परिणामस्वरूप वे अधिक चारा खाते हैं और अधिक दूध देने लगते हैं. किसान अब अपने पशुओं को नियमित रूप से यह चॉकलेट खिलाते हैं, जिससे डेयरी व्यवसाय में फायदा बढ़ता है.
UMMB चॉकलेट की विशेषताएं
UMMB Animal Chocolate सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि पोषण से भरपूर है. इसमें सरसों की खल, कैल्शियम, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, नमक और प्रोटीन जैसे महत्वपूर्ण खनिज और पोषक तत्व मौजूद हैं. यह पशुओं की भूख बढ़ाती है, पाचन क्षमता सुधारती है और उनकी इम्यूनिटी मजबूत बनाती है. कमजोर पशु भी इसे खाने से फुर्तीले और स्वस्थ हो जाते हैं.
बेहतर पाचन और दूध उत्पादन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह चॉकलेट गाय-भैंस की भूख बढ़ाती है. जब पशु ज्यादा भोजन खाते हैं और उसे सही तरीके से पचाते हैं, तो दूध उत्पादन में सुधार होता है. इससे न केवल दूध की मात्रा बढ़ती है बल्कि उसका स्वाद और गुणवत्ता भी बेहतर होती है.
डेयरी फार्मिंग में लाभ
UMMB Animal Chocolate डेयरी फार्मिंग के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है. नियमित उपयोग से पशु लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं. किसानों के लिए इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे कम लागत में अधिक दूध उत्पादन सुनिश्चित कर सकते हैं. यह चॉकलेट सिर्फ जुगाली वाले पशुओं के लिए ही डिज़ाइन की गई है और इसे आसानी से बाजार में उपलब्ध किया गया है.
वैज्ञानिकों का समर्थन
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली और कृषि विज्ञान केंद्र के शोधकर्ताओं ने पुष्टि की है कि यह चॉकलेट पशुओं की सेहत के लिए पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि इससे पशुओं का वजन नियंत्रित रहता है, हड्डियां मजबूत होती हैं और रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है.
किसान और पशुपालकों की प्रतिक्रिया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई किसान और डेयरी फार्मर बता रहे हैं कि UMMB चॉकलेट देने के बाद उनके पशु अधिक दूध दे रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पशुओं में कमजोरी और सुस्ती कम हो गई है. इससे न केवल उनकी आय बढ़ी है, बल्कि पशुओं का स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर हुआ है.