Goat Farming : गांव की सुबह… खेतों में ताजी हवा और पास ही बकरियों की मिमियाती आवाज. सोचिए, यही आवाज अगर आपकी कमाई का बड़ा जरिया बन जाए, तो? आज केंद्र सरकार ने ऐसा मौका किसानों और युवाओं को दिया है जिसे पकड़कर वे अपनी आमदनी कई गुना बढ़ा सकते हैं. बकरी पालन आसान भी है और मुनाफे वाला भी और अब सरकार की सब्सिडी इसे और भी ज्यादा फायदेमंद बना रही है.
बकरी पालन का बढ़ता बिजनेस
अगर आप कोई ऐसा काम ढूंढ रहे हैं जो कम लागत में शुरू होकर जल्दी कमाई दे, तो बकरी पालन शानदार विकल्प है. इसकी खास बात यह है कि बकरी जल्दी बड़ी हो जाती है और बाजार में हर मौसम में इसकी मांग रहती है. आमतौर पर एक बकरी 10 से 15 हजार रुपये में आसानी से बिक जाती है. बकरी की देखभाल भी ज्यादा मुश्किल नहीं होती. रोज 1-2 घंटे की देखभाल और थोड़ी-बहुत हरी-भरी चारा व्यवस्था से यह काम आराम से चल जाता है. त्योहारों और खास मौसम में बकरियों की मांग अचानक बढ़ जाती है, जिससे कीमतें भी बढ़ जाती हैं-यानी सीधा फायदा किसान के जेब में!
सरकार दे रही है भारी सब्सिडी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए खास बकरी पालन सब्सिडी योजना चला रही है. इस योजना के तहत 13 मादा बकरी और 2 नर बकरा का पूरा सेट दिया जाता है, जिसकी लागत लगभग 1.50 लाख रुपये आती है. इसमें सब्सिडी इस प्रकार दी जाती है:-
- सामान्य वर्ग: 25 फीसदी सब्सिडी
- अनुसूचित जाति/जनजाति: 33 फीसदी सब्सिडी
यानी आपकी जेब से पूरा पैसा नहीं जाएगा, सरकार सीधा आर्थिक सहयोग दे रही है. यह योजना बैंक-लिंक्ड है, यानी- पहले आवेदन, फिर बैंक की स्वीकृति और उसके बाद ही सब्सिडी सीधे खाते में. इससे किसान बिना बड़ी पूंजी लगाए बकरी पालन शुरू कर सकते हैं.
सब्सिडी के लिए आसान आवेदन प्रक्रिया-बस ऐसे करें अप्लाई
इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई लंबी-चौड़ी प्रक्रिया नहीं है. किसान को बस नजदीकी पशु चिकित्सालय (Veterinary Center) पर जाकर आवेदन करना होता है. आगे की प्रक्रिया इस तरह होती है:-
- आपका आवेदन पशु चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से बैंक में भेजा जाता है.
- बैंक आपके दस्तावेज देखकर लोन या सहायता मंजूर करता है.
- मंजूरी मिलते ही योजना के तहत आपको बकरी यूनिट उपलब्ध कराई जाती है.
- उपलब्ध बजट के अनुसार सब्सिडी सीधे आपके खाते में जमा हो जाती है.
यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है और किसी भी किसान, श्रमिक या बेरोजगार युवा के लिए बड़ा मौका बन सकती है.