जब भी गधे का नाम आता है, तो ज्यादातर लोग उसे मेहनत और बोझ ढोने वाले जानवर के तौर पर ही देखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही गधा या खच्चर आपको लाखों की कमाई करा सकता है? अगर नहीं, तो ये खबर आपके लिए है. आज के समय में गधों और खच्चरों से कमाई के ऐसे तरीके सामने आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी एक सफल बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.
भारत में कहां-कहां ज्यादा मिलते हैं गधे?
भारत में गधे लगभग हर राज्य में पाए जाते हैं, लेकिन राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में इनकी संख्या ज्यादा है. खासकर वे इलाके जहां अब भी तकनीकी साधन पूरी तरह नहीं पहुंचे हैं, वहां आज भी गधों का प्रयोग सामान ढोने और सवारी के लिए किया जाता है. इन इलाकों में गधों और खच्चरों का इस्तेमाल आज भी आम है.
गधा या खच्चर-दोनों ही कमाई के साधन
गधा और खच्चर दिखने में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दोनों ही मेहनती जानवर हैं और कमाई के अच्छे साधन बन सकते हैं. खच्चर, गधे और घोड़ी के मेल से पैदा होता है, जो ताकतवर और ज्यादा सहनशील होता है. यही वजह है कि पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में खच्चरों का इस्तेमाल भारी सामान ढोने के लिए किया जाता है. कई लोग आज खच्चरों की खरीद-फरोख्त करके भी अच्छी कमाई कर रहे हैं. एक खच्चर की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक होती है, और इसका इस्तेमाल ट्रैकिंग रास्तों, निर्माण स्थलों और पर्यटन स्थलों पर होता है.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
कमाई का बेहतरीन जरिया: गधी का दूध
अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ गाय या भैंस का दूध ही महंगा बिकता है, तो जरा सोचिए- गधी का दूध बाजार में 5000 रुपये से 7000 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है. इसका कारण है इसकी खासियतें. गधी के दूध में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कि स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. आज कई बड़ी कॉस्मेटिक कंपनियां गधी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना रही हैं, जैसे साबुन, फेस क्रीम और लोशन. Cleopatra (क्लियोपेट्रा) के बारे में तो आपने सुना ही होगा- इतिहास में माना जाता है कि वह अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए गधी के दूध से नहाया करती थी.
इन इलाकों में सबसे ज्यादा है गधी के दूध की मांग
भारत के कई शहरी क्षेत्रों में अब गधी के दूध की डिमांड बढ़ रही है. खासकर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां और कुछ हेल्थ स्टार्टअप इसे सीधे किसानों और पशुपालकों से खरीद रही हैं. दक्षिण भारत में तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों में गधी के दूध का उत्पादन एक नया बिजनेस मॉडल बन चुका है. अगर आप भी इस काम में उतरना चाहते हैं, तो आपको गधियों की एक छोटी डेयरी खोलनी होगी. 10-15 गधियों के साथ शुरुआत की जा सकती है, और रोजाना 1-2 लीटर दूध से आप 5,000-10,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं.
भारत में गधे का मीट बेचना है गैरकानूनी
अगर आप सोच रहे हैं कि जैसे अन्य जानवरों का मीट बिकता है वैसे ही गधे का भी बिक सकता है, तो यह गलतफहमी अभी दूर कर लें. भारत में गधे का मीट बेचना या खरीदना पूरी तरह से गैरकानूनी है. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 429 के तहत गधे को मारना, उसका मीट बेचना या खाने पर 5 साल तक की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. इसके अलावा, FSSAI (खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006) के तहत भी भारत में गधे के मांस के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसलिए, यदि आप गधे या खच्चर से कमाई करना चाहते हैं, तो दूध, सवारी या सामान ढोने जैसे वैध और नैतिक विकल्प ही अपनाएं.
कैसे शुरू करें ये बिजनेस?
अगर आप इस अनोखे लेकिन फायदेमंद बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो शुरुआत इन स्टेप्स से करें:-
- सही स्थान का चुनाव करें- पहाड़ी या रेतीले इलाकों में यह काम ज्यादा सफल होता है.
- गधियों की खरीदारी करें- स्वस्थ और दूध देने वाली गधियों का चुनाव करें.
- लाइसेंस और पंजीकरण- डेयरी शुरू करने से पहले पशुपालन विभाग से आवश्यक कागज़ात बनवाएं.
- मार्केटिंग करें- ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनियों, ऑर्गेनिक फार्म्स, और हेल्थ स्टार्टअप्स से संपर्क करें.
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करें- सोशल मीडिया और वेबसाइट के ज़रिए सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सकते हैं.