दूध की दौड़ में कौन जीतेगा? जानें देसी और जर्सी गाय के 8 बड़े राज

देसी और जर्सी गाय में दूध उत्पादन, आकार, जीवनकाल और वातावरण के अनुसार अंतर होता है. देसी गाय कम दूध देती है, लेकिन लंबे समय तक बछड़े देती है. जर्सी गाय अधिक दूध देती है, पर कम बछड़े पैदा करती है.

Kisan India
नोएडा | Published: 19 Sep, 2025 | 09:20 PM

पशुपालन आज के समय में किसानों के लिए आय का अच्छा जरिया बन गया है. गाय पालन में देसी और जर्सी गाय सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं, लेकिन अक्सर किसानों को इन दोनों नस्लों के बीच फर्क नहीं पता होता. सही जानकारी के बिना गाय पालना मुश्किल हो सकता है. इसलिए आज हम आपको देसी और जर्सी गाय के बीच के मुख्य अंतर समझाएंगे ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार सही गाय का चुनाव कर सकें.

देसी गाय क्या है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देसी गायें भारत की पारंपरिक गायें होती हैं, जिन्हें बॉश इंडिकस श्रेणी में रखा जाता है. इनकी पहचान लंबे सींग और बड़े कूबड़ से होती है. देसी गायें खासतौर पर भारत के गर्म इलाकों में अच्छी तरह रहती हैं. इनके दूध की मात्रा कम होती है, लेकिन दूध का पोषण काफी अच्छा होता है. देसी गायों का विकास पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण और स्थानीय जलवायु के अनुसार होता है.

जर्सी गाय क्या है?

जर्सी गाय बॉश टोरस श्रेणी की होती है और यह गाय देसी गायों की तुलना में ज्यादा दूध देती है. जर्सी गायों के सींग छोटे होते हैं और कूबड़ भी छोटा होता है या बिल्कुल नहीं होता. यह नस्ल ठंडी जलवायु में बेहतर रहती है और भारत में इसकी मांग भी काफी बढ़ रही है. जर्सी गायें ज्यादा दूध देती हैं, इसलिए इनका पालन भी अधिक लाभकारी माना जाता है.

देसी और जर्सी गाय में मुख्य अंतर

  • श्रेणी: देसी गाय बॉश इंडिकस में आती है जबकि जर्सी गाय बॉश टोरस श्रेणी में आती है.
  • दूध उत्पादन: देसी गायें रोजाना 3 से 4 लीटर दूध देती हैं, वहीं जर्सी गायें 12 से 14 लीटर दूध देती हैं.
  • शारीरिक बनावट: देसी गाय के सींग लंबे और बड़े कूबड़ होते हैं, जबकि जर्सी गाय के छोटे या बिना कूबड़ के सींग होते हैं.
  • विकास और जलवायु: देसी गायें गर्म और सूखे इलाकों में बेहतर विकसित होती हैं, जबकि जर्सी गाय ठंडी जगहों के लिए उपयुक्त है.
  • जीवनकाल और प्रजनन: देसी गायों को बच्चा पैदा करने में 30 से 36 महीने लगते हैं, जबकि जर्सी गायें 18 से 24 महीने में बच्चे देती हैं.
  • बछड़ों की संख्या: देसी गाय अपने जीवनकाल में 10 से 12 बछड़े दे सकती है, जबकि जर्सी गाय कम बछड़े देती है.
  • आकार और कद: देसी गाय का कद छोटा होता है जबकि जर्सी गाय बड़ी और ताकतवर होती है.
  • दूध की गुणवत्ता: देसी गाय का दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जर्सी गाय का दूध मात्रा में अधिक होता है.

किसान के लिए कौन सी गाय बेहतर?

अगर किसान कम लागत में अच्छी दूध की मात्रा चाहते हैं तो जर्सी गाय उनकी पहली पसंद हो सकती है. लेकिन अगर पोषण और लंबे समय तक बछड़ों की संख्या देखनी हो तो देसी गाय बेहतर विकल्प है. देसी गाय कम बीमार पड़ती है और रखरखाव भी आसान होता है. जर्सी गाय ज्यादा दूध देती है, लेकिन इन्हें ठंडी जगहों और विशेष देखभाल की जरूरत होती है.

Published: 19 Sep, 2025 | 09:20 PM

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%