कम दूध दे रही हैं गाय- भैंस? ये आसान घरेलू तरीका आजमाएं.. बढ़ जाएगा दूध उत्पादन

गाय-भैंस के कम दूध देने की समस्या को दूर करने के लिए एक देसी और असरदार घरेलू नुस्खा अपनाएं. यह सुरक्षित और प्राकृतिक उपाय केवल 11 दिनों में असर दिखाता है. पशु की सेहत भी सुधरेगी.

Kisan India
नोएडा | Published: 13 Sep, 2025 | 05:30 PM

ग्रामीण भारत में खासकर निमाड़ जैसे क्षेत्रों में गाय और भैंस सिर्फ जानवर नहीं, बल्कि किसान के जीवन का अहम हिस्सा होती हैं. इनसे मिलने वाला दूध न केवल घर की जरूरतें पूरी करता है, बल्कि आमदनी का एक मजबूत जरिया भी बनता है. लेकिन कई बार मौसम, थकावट या पोषण की कमी के कारण ये पशु दूध देना कम कर देते हैं, जिससे किसान और पशुपालक परेशान हो जाते हैं. बाजार में मिलने वाले महंगे टॉनिक और दवाइयों के बजाय, देसी और घरेलू नुस्खे इस समस्या का सस्ता और असरदार समाधान साबित हो सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही आयुर्वेदिक नुस्खा बताएंगे, जो केवल 11 दिनों में आपकी गाय-भैंस के दूध की धार बढ़ा सकता है.

कम दूध देने के कारण और किसानों की परेशानी

जब दुधारू पशु जैसे गाय या भैंस दूध कम देने लगते हैं, तो उसका असर सीधे किसान की आमदनी और घर की जरूरतों पर पड़ता है. प्रसव के बाद अक्सर थकावट, कमजोरी, या पाचन की दिक्कतों के कारण भी दूध की मात्रा घट जाती है. ऐसे में किसान बाजार से महंगे सप्लीमेंट खरीदते हैं, जो हमेशा असरदार नहीं होते और जेब पर भी भारी पड़ते हैं.

देसी नुस्खा: सस्ता, असरदार और प्राकृतिक उपाय

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घरेलू नुस्खे की खास बात यह है कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सारी चीजें घर में या नजदीकी बाजार में आसानी से मिल जाती हैं. ये पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित हैं, जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. इस नुस्खे से न केवल दूध की मात्रा बढ़ती है, बल्कि पशु का पाचन तंत्र भी मजबूत होता है और शरीर में ताकत आती है.

जरूरी सामग्री और बनाने की विधि

इस देसी फार्मूले को तैयार करने के लिए आपको चाहिए:

  • मेथी दाना – 50 ग्राम
  • सौंफ – 50 ग्राम
  • अजवाइन – 50 ग्राम
  • काला नमक – 25 ग्राम
  • सूखा आंवला पाउडर – 25 ग्राम
  • हल्दी पाउडर – 25 ग्राम
  • गुड़ – 100 ग्राम

बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले मेथी, सौंफ और अजवाइन को हल्का भून लें ताकि उनमें से खुशबू और औषधीय गुण बाहर आ जाएं.
  • अब इन्हें ठंडा करके बारीक पीस लें.
  • तैयार मिश्रण में आंवला पाउडर, हल्दी पाउडर और काला नमक मिलाएं.
  • अंत में गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर इस पाउडर में मिलाएं.
  • इस मिश्रण को एक साफ और एयरटाइट डिब्बे में भरकर रखें.

खुराक और सेवन का तरीका

इस तैयार मिश्रण को रोजाना सुबह और शाम गाय या भैंस के चारे में मिलाकर दें. एक बार में 30 से 50 ग्राम तक की मात्रा पर्याप्त होती है. इसे लगातार 11 दिनों तक देना है. इस दौरान ध्यान रखें कि पशु को पर्याप्त साफ पानी और संतुलित आहार मिलता रहे. 11 दिन बाद आप खुद देखेंगे कि पशु का स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो गया है और दूध की मात्रा में भी अच्छा खासा फर्क पड़ा है. खासकर प्रसव के बाद की कमजोरी में यह नुस्खा रामबाण की तरह काम करता है.

फायदे: सिर्फ दूध नहीं, पूरी सेहत सुधरेगी

  • दूध की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार
  • पशु का पाचन बेहतर
  • शरीर में ताकत और ऊर्जा की वृद्धि
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत
  • खर्च कम, असर ज्यादा

इस नुस्खे में कोई भी रसायनिक तत्व नहीं है, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित है. बाजार के महंगे टॉनिक की जगह यह देसी तरीका अपनाकर किसान अपनी मेहनत की कमाई बचा सकते हैं और अपने पशु को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?