दिन में 300 रुपये कमाना मुश्किल था पर अब 3 हजार कमा रहे, युवा किसान ओम प्रकाश की रोचक कहानी
किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने कहा कि वह खेती भी करते हैं और तेल निकालने की यूनिट लगाकर उनकी आमदनी में बहुत इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेती के साथ ही व्यवसाय की ओर भी रुख करना चाहिए, ताकि कमाई को बढ़ाया जा सके. इसके लिए वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.
मध्य प्रदेश के युवा किसान अब खेती के साथ ही व्यवसाय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. इस कोशिश में युवाओं के लिए बड़ी राहत बनी है प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के युवा किसान ओम प्रकाश धाकड़ ने खेती से गुजारा भर होने और अधिक कमाई नहीं होते देख उन्होंने व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाया जो उन्हें सफल बना रहा है. वह पहले मुश्किल से रोजाना 300 रुपये कमा पाते थे, जबकि अब वह हर दिन 3000 रुपये की कमाई कर रहे हैं.
पहले 9 हजार कमाना मुश्किल था अब हर महीने 90 हजार की कमाई
प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना से मंदसौर जिले के किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने कच्ची घानी से तेल निर्माण और फसलों की ग्रेडिंग लगाई से न केवल खुद आत्मनिर्भर बन रहे हैं, बल्कि पांच अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं. प्रसार भारती की रिपोर्ट के अनुसार किसान ओम प्रकाश वर्तमान में उनके इस उद्योग से प्रतिदिन 2,000 से 3,000 रुपये तक की आय हो रही है. किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने कहा कि वह खेती भी करते हैं और तेल निकालने की यूनिट लगाकर उनकी आमदनी में बहुत इजाफा हुआ है. वह हर महीने 90 हजार रुपये की कमाई कर रहे हैं. वह अब सफल किसान बन गए हैं.
10 लाख की सब्सिडी पाकर शुरू की तेल निकालने की यूनिट
मंदसौर जिले के धमनार गांव के प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना के माध्यम से अपने घर पर कच्ची घानी से तेल निर्माण और फसलों की ग्रेडिंग यूनिट स्थापित की है. युवा उदद्मी बने ओमप्रकाश धाकड़ ने बताया कि मूंगफली का तेल निकालने की यूनिट लगाई है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत उन्हें यूनिट लगाने के लिए 30 लाख का लोन मिला था, इसमें उन्हें 10 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिली.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
5 लोगों को रोजगार भी दे रहे ओम प्रकाश
किसान ओमप्रकाश धाकड़ ने कहा कि वह रोजान 2 से 3 हजार रुपये की आमदनी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेल निकालने की यूनिट लगाने से वह 4 से 5 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को भी उद्यानिकी विभाग की मदद से प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना का लाभ लेना चाहिए और अपने ग्राम स्तर पर ही बिजनेस शुरू करना चाहिए.
युवा किसान ओम प्रकाश.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना से जोड़े जा रहे किसान
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के उद्यानिकी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केएल सोलंकी ने बताया कि ग्राम धामनर में ओम प्रकाश धाकड़ को योजना का लाभ दिया गया है और उन्होंने तेल निकालने की यूनिट लगाई है. उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले में इस योजना से किसानों को जोड़ा जा रहा है. ताकि वह अपने इलाके में खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें और दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकें.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना का लाभ सिर्फ मंदसौर में ही नहीं मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी युवा ले रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं. ओम प्रकाश धाकड़ की कहानी यह बताती है कि सरकारी योजनाओं का सही उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्र का युवा भी रोजगार सृजन एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.