Uttar Pradesh News: खाद की कमी की शिकायतों के बीच उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी. राज्य की 7 हजार पैक्स पर खाद की बिक्री की जा रही है. इसके अलावा अधिकृत विक्रेताओं के जरिए भी खाद की आपूर्ति किसानों तक की जा रही है. कृषि मंत्री ने खाद की कमी के आरोपों को खारिज किया और कहा कि बीते साल रबी सीजन की तुलना में इस बार खाद का स्टॉक ज्यादा है. उन्होंने कहा कि किसान चिंता न करें, उन्हें खाद उपलब्ध कराकर रहेंगे.
सरकार के पास बीते साल से ज्यादा खाद का स्टॉक
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज सुबह उत्तर प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता को लेकर समीक्षा की है. किसानों को बताना चाहता हूं कि इस समय प्रदेश में कुल 25.81 लाख मिट्रिक टन रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है. जबकि, बीते साल 1 नवंबर 2024 को खाद की मात्रा 24.25 लाख मिट्रिक टन थी. इस प्रकार से देखें तो इस बार बीते साल की तुलना में 1.56 लाख मिट्रिक टन अधिक उर्वरक राज्य सरकार के पास उपलब्ध हैं.
यूरिया, डीएपी और पोटाश का कितना स्टॉक
कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 2 नवंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश में यूरिया 12.67 लाख मिट्रिक टन उपलब्ध है. डीएपी 4.36 लाख मिट्रिक टन, एनपीके 4.80 लाख मिट्रिक टन, सिंगल सुपर फास्फेट 2.99 लाख मिट्रिक टन और पोटाश 99 हजार मिट्रिक टन उपलब्ध है. यह खाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में पहुंच चुका है. कृषि मंत्री ने कहा कि बीते साल तुलना में इस साल डीएपी 1.97 लाख मिट्रिक टन अधिक है. इसी तरह एनपीके 1.81 लाख मिट्रिक टन और पोटाश 18 हजार मिट्रिक टन अधिक उपलब्ध है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
रबी सीजन की जरूरत से ज्यादा खाद का स्टॉक मौजूद
कृषि मंत्री ने कहा कि जरूरत के हिसाब से ज्यादा स्टॉक मौजूद है. रबी सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अधिकृत विक्रेताओं के जरिए राज्यभर में खाद की आपूर्ति कराई जा रही है. जबकि, 7 हजार पैक्स भी खाद की आपूर्ति किसानों तक कर रही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद मिलने में परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सभी जिलाधिकारियों और कृषि अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए गए हैं.
कहां कहां पर कितनी खाद का स्टॉक किया गया
सहकारिता (कोऑपरेटिव सोसाइटी) के माध्यम से वर्तमान में 5 लाख 27 हजार 754 मिट्रिक टन यूरिया, 1 लाख 86 हजार 669 मिट्रिक टन डीएपी तथा 1 लाख 17 हजार 915 मिट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है. प्रदेश की 7 हजार पैक्स समितियों पर 50 हजार 824 मिट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है, जबकि वेयरहाउसों में 1 लाख 24 हजार 34 मिट्रिक टन डीएपी भंडारित है. इसके अतिरिक्त 11 हजार 610 मिट्रिक टन डीएपी परिवहन में है, जो आज समितियों तक पहुंच जाएगी. इसी प्रकार, एनपीके की 38 हजार 128 मिट्रिक टन मात्रा समितियों पर, 73 हजार 346 मिट्रिक टन वेयरहाउसों में तथा 6 हजार 441 मिट्रिक टन परिवहन में है, जो आज समितियों तक पहुंच जाएगी.
एक साथ भारी संख्या में दुकानों पर खाद लेने न पहुंचें किसान – कृषि मंत्री
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान से कहा कि वे किसी प्रकार की चिंता न करें. खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उन्होंने अपील करते हुए किसान एक साथ भारी संख्या में समितियों या दुकानों पर न जाएं, बल्कि अपनी सुविधा अनुसार और बिना किसी हड़बड़ी के खाद प्राप्त करें. सभी किसानों को उनकी जोत के अनुसार खाद निश्चिंत रूप से उपलब्ध कराई जाएगी.