Wheat Farming: देशभर के कई हिस्सों में किसान अब खरीफ फसलों की कटाई में लग चुके हैं और रबी फसलों की खेती की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसान खात तौर पर रबी फसलों की खेती करते हैं और ऐसे में यहां के किसान बड़े पैमाने पर गेहूं की खेती करते हैं. जिसको लेकर किसानों में हमेशा उलझन रहती है कि वे गेहूं की खेती के लिए कौन सी उन्नत किस्म का चुनाव करें. बता दें कि, गेहूं की ऐसी एक उन्नत किस्म है गेहूं GW-451 (Wheat GW-451). अपनी अच्छी क्वालिटी और बेहतर पैदावार के कारण ये किस्म किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
यहां से खरीदें बीज
रबी सीजन की शुरुआत होने वाली है और किसानों को रबी फसलों (Rabi Crops) की खेती करने में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation), किसानों को इन फसलों के बीज कम और किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है. गेहूं की किस्म GW-451 के 40 किलोग्राम बीज का पैकेट 15 फीसदी छूट के साथ मात्र 1870 रुपये में उपलब्ध करा रहा है जबकि पैकेट की असली कीमत 2200 रुपये है. यानी की किसान इसके बीज पूरे 330 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदें बीज (Photo Credit- NSC)
गेहूं की इस किस्म की खासियत
GW-451 गेहूं की किस्म अपनी अच्छी उपज और उन्नत क्वालिटी (Best Quality Seeds) के लिए किसानों के बीज लोकप्रिय है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद पोषक तत्व, जो कि इसे सेहत के लिए भी बेहतर बनाते हैं. बता दें कि, ये एक रोग प्रतिरोधी और जिंक और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर किस्म है. मुख्य रूप से ये किस्म गुजरात और मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बेस्ट है. बुवाई के करीब 115 से 120 दिन बाद ये कटाई के लिए तैयार हो जाती है और इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान औसतन 60 से 62 क्विंटल तक पैदावार ले सकते हैं.
- Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन पहनें मां दुर्गा के ये प्रिय नौ रंग, बरसेगी माता रानी की कृपा!
- कल से नहीं होगी प्याज की सरकारी खरीद, 1200 रुपये क्विंटल की कमाई पर लगा ब्रेक.. इस वजह से सरकार ने लिया फैसला
- बारिश से बासमती को पहुंचा नुकसान, पैदावार में भारी गिरावट.. किसानों को 21000 रुपये एकड़ हो रहा घाटा
ऐसे ऑनलाइन ऑर्डर करें
- GW-451 गेहूं किस्म के 40 किलोग्राम बीज खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
- GW-451 गेहूं किस्म के 40 किलोग्राम बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें.