सरकारी गोदाम से ट्रक पर लादकर 536 बोरी गेहूं उड़ा ले गए चोर, पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार

पंजाब के संगरूर में सरकारी गोदाम से गेहूं चोरी के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे 421 बोरी गेहूं और एक ट्रक बरामद हुआ. चोरी दो रातों में हुई थी. SSP सरताज चहल ने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 10 Jun, 2025 | 02:40 PM

पंजाब के संगरूर में सरकारी गोदाम से सैकड़ों बोरी गेहूं की चोरी हो गई. इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने कहा कि डिरबा और शेरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इस गैंग की पहचान की गई और उन्हें पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 421 बोरी गेहूं जब्त किया, जिसका वजन 210 क्विंटल 50 किलो है. साथ ही चोरी में इस्तेमाल हुआ एक ट्रक भी बरामद किया गया है. हालांकि, गोदाम से कुल 536 बोरियां चोरी हुई थीं.

SSP चहल ने कहा कि 20 से 21 मई की रात को 14 से 15 लोगों ने शेरपुर के कटरों रोड पर स्थित पनसप गोदाम में घुसकर सुरक्षा गार्डों को पीटा और उन्हें बांध दिया. फिर 256 बोरी गेहूं की और लेकर फरार हो गए. इस मामले में 22 मई को शेरपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 309 (डकैती), 191(3) (दंगा करना) और 190 (सामूहिक अपराध के तहत अपराध करना) के तहत केस दर्ज किया गया है.

पनग्रेन गोदाम में घुस कर 280 बोरी गेहूं चोरी

इसी तरह की एक और घटना 3-4 जून की रात को हुई, जब 10-15 लोगों का एक ग्रुप डिरबा में स्थित पनग्रेन गोदाम में घुस गया और 280 बोरी गेहूं की चुरा ली. अगले दिन डिरबा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4) (चोरी के इरादे से चुपचाप घर में घुसना या ताला तोड़ना) और धारा 305 (घर, वाहन या पूजा स्थल से चोरी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. SSP सरताज सिंह चहल ने कहा कि 8 जून को मिली एक पक्की सूचना के आधार पर पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

गिरफ्तार लोगों की हुई पहचान

गिरफ्तार लोगों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ बुद्धू, पिता सुखदेव सिंह, गोरा सिंह, पिता अजीत सिंह, बग्गा सिंह, पिता बलविंदर सिंह, सिकंदर सिंह, पिता दर्शन सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ पवन, पिता गुरमेल सिंह, सगन सिंह, पिता गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ चुच्चा, पिता राजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ चीचू, पिता दिलबारा सिंह और क्रिस मित्तल, पिता अमनदीप शर्मा के रूप में की गई है. पुलिस को इन लोगों से 421 बोरी गेहूं बरामद हुई है, जिसका कुल वजन 210 क्विंटल 50 किलो है. साथ ही एक ट्रक (नंबर PB13-BR-3159) भी पकड़ा गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 10 Jun, 2025 | 02:37 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?