पंजाब में टारगेट से ज्यादा गेहूं की खरीद, उठान में देरी से लटका किसानों का पैसा

पंजाब ने 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य पार कर 124.33 लाख मीट्रिक टन खरीदी की है. एफसीआई और निजी व्यापारियों ने मिलकर यह खरीद की है.

वेंकटेश कुमार
नोएडा | Updated On: 7 May, 2025 | 04:59 PM

पंजाब ने गेहूं खरीद के टारगेट को पार कर लिया है. प्रदेश में मंगलवार तक 124 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई. हालांकि, पंजाब के लिए इस बार गेहूं खरीद का टारगेट 124 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया गया था. इस उपलब्धि से सरकार के साथ-साथ किसान भी उत्साहित हैं. राज्य में अब तक 124.33 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जबकि 125.22 लाख मीट्रिक टन फसल मंडियों में पहुंच चुकी है. हालांकि, मंडियों से गेहूं की उठान में देरी हो रही है. इससे किसानों को भुगतान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनाज मंडियों में सिर्फ 88,251 मीट्रिक टन का स्टॉक बचा है. पंजाब ने 124 लाख मीट्रिक का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसने 132 लाख मीट्रिक तक की खरीद की तैयारी की थी. खास बात यह है कि खराब मौसम के चलते धीमी उठान प्रक्रिया ने खरीद एजेंसियों और किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में उठान में तेजी आई है.

60 फीसदी अनाज का हुआ उठान

खरीदे गए 124.33 लाख मीट्रिक में से 75.63 लाख मीट्रिक अनाज मंडियों से उठाया गया, जो कुल खरीद का 60 फीसदी से थोड़ा अधिक है. राज्य और केंद्रीय एजेंसी एफसीआई ने 114.30 लाख मीट्रिक गेहूं खरीदा है, जबकि निजी व्यापारियों ने 10.03 लाख मीट्रिक खरीदी की. पिछले साल 6 मई तक व्यापारियों ने सिर्फ 6.76 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था. खास बात यह है कि मंगलवार को मंडियों में 1.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं आया, जबकि 1.45 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई, जिसमें से सरकारी एजेंसियों ने 1.28 लाख मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 17,336 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा.

6 मई तक गेहूं खरीद के आंकड़े

हालांकि, मंगलवार को मंडियों से कुल 4.34 लाख मीट्रिक टन खरीदे गए गेहूं का उठान हुआ. पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में 6 मई तक खरीद ज्यादा हुई है. चालू सीजन में 124.33 लाख मीट्रिक टन की खरीद के मुकाबले पिछले सीजन में इसी अवधि में 123.06 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था.

पूरे देश में कितनी हुई गेहूं की खरीद

वहीं, 4 मई तक पूरे देश में 273 लाख टन गेहूं खरीदा जा चुका है, जो पिछले साल की कुल खरीद 266 लाख टन से ज्यादा है. जबकि, पिछले साल इसी अवधि में 231.3 लाख टन गेहूं खरीदा गया था. हालांकि, कृषि मंत्रालय ने 2024-25 फसल वर्ष के लिए रिकॉर्ड 1,154.3 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 7 May, 2025 | 04:56 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?