दिल्ली मेट्रो राजधानी की धड़कन कही जाती है. रोजाना लाखों लोग इसे अपने ऑफिस, कॉलेज, बाजार या दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं. भीड़-भाड़ वाली सड़कों और लंबे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मेट्रो ही सबसे तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक साधन माना जाता है. ऐसे में किराए में मामूली बदलाव भी यात्रियों के लिए अहम हो जाता है. 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से दिल्ली मेट्रो में नए किराए लागू हो गए हैं.
कितनी बढ़ोतरी हुई है?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि किराए में बहुत ही मामूली बढ़ोतरी की गई है, जो दूरी के हिसाब से अलग-अलग है.
- छोटी दूरी के सफर पर 1 रुपये का इजाफा किया गया है.
- मध्यम दूरी पर 2 से 3 रुपये ज्यादा देने होंगे.
- लंबी दूरी पर 4 रुपये तक का इजाफा हुआ है.
- वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक का इजाफा किया गया है.
नए किराए स्लैब से यात्रियों को पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन रोजाना लंबा सफर करने वालों की जेब पर इसका असर जरूर दिखेगा.
This is to confirm that Delhi Metro fares will be revised with effect from tomorrow, i.e., 25th August 2025. The revision will be nominal, with fares increasing by ₹1 to ₹4. The fares on the Airport Line will increase by up to ₹5.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 24, 2025
क्यों बढ़ाना पड़ा किराया?
अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो का संचालन बहुत खर्चीला है. बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर की देखभाल, सुरक्षा व्यवस्था और स्टाफ की सैलरी जैसी चीजों पर हर साल खर्च बढ़ता जा रहा है. इन खर्चों को देखते हुए मामूली किराया बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी.
स्मार्ट कार्ड वालों के लिए बड़ी राहत
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था जारी रखी है कि स्मार्ट कार्ड से सफर करने वालों को हर यात्रा पर 10 फीसदी की छूट मिलती रहेगी. इतना ही नहीं, अगर आप ऑफ-पीक घंटों में सफर करते हैं यानी सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक, या फिर रात 9 बजे के बाद, तो आपको अतिरिक्त 10 फीसदी छूट का लाभ भी मिलेगा. इसका मतलब यह है कि स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने वाले यात्रियों पर किराए की बढ़ोतरी का असर बहुत कम होगा और वे पहले की तरह ही किफायती दरों पर सफर कर पाएंगे.
मेट्रो का महत्व
दिल्ली मेट्रो सिर्फ राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम से भी जुड़ी है. लगभग 60 लाख यात्री रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं. अगर मेट्रो न हो तो दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
क्या सुविधाएं मिलेंगी यात्रियों को?
डीएमआरसी ने कहा है कि किराया बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर और ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. नई ट्रेनों की शुरुआत, स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं, एस्केलेटर और लिफ्ट की देखभाल, स्मार्ट कार्ड और डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत करने का काम जारी रहेगा.