देसी या चीनी लहसुन? जानें स्वाद, सेहत और पहचान के आसान तरीके

देसी लहसुन का स्वाद और स्वास्थ्य लाभ चीनी लहसुन की तुलना में कहीं ज्यादा है. इसमें प्राकृतिक तत्व होते हैं जो हृदय स्वास्थ्य, इम्यून सिस्टम और पाचन के लिए लाभकारी हैं.

नई दिल्ली | Updated On: 14 Aug, 2025 | 11:16 AM

लहसुन न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं. लेकिन आजकल बाजार में चीनी लहसुन (Chinese Garlic) भी आसानी से मिल रहा है. यह दिखने में आकर्षक और बड़े आकार का होता है, लेकिन सेहत के लिए यह नुकसानदेह हो सकता है.

चीनी लहसुन की खासियत और खतरे

बड़ी और चमकदार कलियां: चीनी लहसुन की कलियां बड़ी और मोटी होती हैं, और इसके छिलके अक्सर सफेद और चमकदार दिखते हैं.

मिलावट और रासायनिक तत्व: बाजार में मिलने वाले चीनी लहसुन में कभी-कभी सिंथेटिक पदार्थ या रसायन मिलाए जाते हैं. इनसे स्वाद कम हो जाता है और लंबे समय तक सेवन से स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है.

स्वाद में अंतर: देसी लहसुन के मुकाबले चीनी लहसुन का स्वाद हल्का और कम खुशबूदार होता है.

नकली लहसुन की पहचान

कुछ दुकानों पर नकली लहसुन भी बिक रहा है, जिसे केमिकल्स और हानिकारक तत्वों से तैयार किया जाता है. नकली लहसुन में लेड, मेटल और क्लोरीन का उपयोग होता है. इसे पहचानने का आसान तरीका है, लहसुन की गांठ पलटकर देखें. अगर निचला हिस्सा पूरी तरह सफेद और बिना किसी ब्राउन निशान के हो, तो यह नकली हो सकता है. नकली लहसुन हल्का और बहुत चमकदार दिखता है, जबकि देसी लहसुन प्राकृतिक और हल्का धब्बेदार होता है.

देसी लहसुन के फायदे

  • देसी लहसुन की कलियां छोटी या सामान्य आकार की होती हैं.
  • देसी लहसुन का छिलका पूरी तरह सफेद नहीं होता.
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट और प्राकृतिक एंटीबायोटिक तत्व अधिक होते हैं.
  • देसी लहसुन स्वाद में तीखा और खुशबूदार होता है. कलियों को रगड़ने पर हल्की चिपचिपाहट महसूस होती है.

घर पर देसी लहसुन पहचानने की ट्रिक्स

हाथ पर रगड़कर जांचें

देसी लहसुन की कलियों को हल्के हाथ से रगड़ने पर हल्की चिपचिपाहट महसूस होती है. यह इसकी ताजगी और प्राकृतिक गुण का संकेत है. वहीं, बाजार में मिलने वाला सामान्य या चीनी लहसुन इस तरह की चिपचिपाहट नहीं देता.

कलियों की संरचना देखें

देसी लहसुन की कलियां आकार में नॉर्मल या थोड़ी छोटी होती हैं. इनकी गांठों पर हल्के दाग-धब्बे दिखाई दे सकते हैं, जो इसे प्राकृतिक और शुद्ध बनाते हैं. बड़े और पूरी तरह सफेद कलियों वाला लहसुन अक्सर विदेशी या सिंथेटिक होता है.

खुशबू से पहचानें

देसी लहसुन की खुशबू तीखी और प्राकृतिक होती है. इसे काटते या रगड़ते समय इसकी सुगंध तुरंत महसूस होती है. वहीं, चीनी या सामान्य लहसुन में यह तीखी और मजबूत खुशबू कम या हल्की होती है.

स्वाद का परीक्षण करें

अगर थोड़ी कलियां चबाई जाएं, तो देसी लहसुन का स्वाद तीखा और प्रबल होता है, जबकि सामान्य लहसुन में यह तीखापन कम होता है.

छिलके का रंग देखें

देसी लहसुन का छिलका पूरी तरह सफेद नहीं होता. इसमें हल्के गुलाबी या भूरे रंग के निशान होते हैं. यह प्राकृतिक होने का एक और संकेत है.

खरीदते समय सावधानियां

  • भरोसेमंद मंडी या दुकान से ही लहसुन खरीदें.
  • बहुत बड़े और चमकदार लहसुन को तुरंत चीनी मानकर खरीदने से बचें.
  • बड़ी मात्रा में खरीदते समय गांठों का निरीक्षण करें.
  • यदि संभव हो तो देसी लहसुन को छोटे पैकेट में खरीदें ताकि यह जल्दी ताजा खपत हो.

क्यों है देसी लहसुन सबसे बेहतर

देसी लहसुन का स्वाद और स्वास्थ्य लाभ चीनी लहसुन की तुलना में कहीं ज्यादा है. इसमें प्राकृतिक तत्व होते हैं जो हृदय स्वास्थ्य, इम्यून सिस्टम और पाचन के लिए लाभकारी हैं. वहीं, चीनी लहसुन में मिलावट होने की संभावना अधिक होती है, जो लंबे समय में स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती है.

Published: 14 Aug, 2025 | 11:15 AM