Gold Rate Today: आज फिर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचे सोने के दाम, खरीदने से पहले जरूर जान लें ये भाव

Gold Rate Today: भारत में आज सोने के दामों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत सभी बड़े शहरों में सोना महंगा हुआ है, जिससे खरीदारी करने वालों की चिंता बढ़ गई है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 17 Dec, 2025 | 12:48 PM

Gold rate Today: भारत में सोने की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है. बुधवार, 17 दिसंबर को 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट तीनों श्रेणियों में सोने के दामों में मजबूती देखने को मिली. बीते दिन आई हल्की गिरावट के बाद आज सोने ने फिर से तेजी पकड़ी है, जिससे निवेशकों और ज्वेलरी खरीदारों दोनों का ध्यान इस कीमती धातु पर टिका हुआ है.

आज भारत में सोने का ताजा भाव

आज के भाव के अनुसार, भारत में 24 कैरेट सोना ₹13,451 प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹12,330 प्रति ग्राम दर्ज की गई. वहीं 18 कैरेट सोना ₹10,088 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है. एक ही दिन में 24 कैरेट सोने में ₹65, 22 कैरेट में ₹60 और 18 कैरेट सोने में ₹49 प्रति ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

ग्लोबल लेवल पर भी सोने को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है. गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 70% वैश्विक संस्थागत निवेशकों को उम्मीद है कि अगले साल सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा महंगाई, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव के चलते सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है. भारत में भी निवेशक सोने को इंफ्लेशन हेज के रूप में देख रहे हैं.

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमतें

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है और आमतौर पर निवेश के लिए खरीदा जाता है. वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल मुख्य रूप से गहनों के निर्माण में होता है. आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,34,510 तक पहुंच गई है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना ₹1,23,300 में मिल रहा है. 18 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत ₹1,00,880 दर्ज की गई है.

प्रमुख शहरों में सोने के दाम

देश के बड़े शहरों में भी सोने के भाव लगभग समान स्तर पर बने हुए हैं.

  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना ₹13,528 प्रति ग्राम के साथ सबसे महंगा रहा.
  • दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोना ₹13,466 प्रति ग्राम पर पहुंच गया.
  • मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव ₹13,451 प्रति ग्राम दर्ज किया गया.
  • पटना और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना ₹13,456 प्रति ग्राम के आसपास रहा.

आगे क्या रहेगा सोने का रुख?

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, लेकिन लंबी अवधि में इसमें मजबूती की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. शादी-विवाह के सीजन और निवेश की मांग के चलते घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बरकरार रह सकती है.

अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बाजार की चाल पर नजर रखना जरूरी है. वहीं गहनों की खरीदारी करने वालों को बढ़ती कीमतों के बीच सही समय का इंतजार करना समझदारी भरा कदम हो सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?