बजट में जीएसटी कटौती करे सरकार.. ISMA ने प्रदूषण घटाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए दिए सुझाव

Union Budget 2026: इंडियन शुगर एंड बायो एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने केंद्र से बायोफ्यूल में बड़े स्तर पर GST सुधार का आग्रह किया है. ये सुधार तेजी से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मददगार होंगे और किसानों को लाभ मिलेगा.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 14 Jan, 2026 | 04:29 PM

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को यूनियन बजट 2026-27 पेश करने वाली हैं. बजट में इथेनॉल कुकिंग स्टोव, हाइब्रिड, सीबीजी समेत कई क्लीन मोबिलिटी इकोसिस्टम बेहतर करने के लिए जीएसटी घटाने का सुझाव दिया. इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और किसानों की कमाई में और सुधार लाया जा सकेगा. इंडियन शुगर एंड बायो एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने भारत सरकार से बायोफ्यूल में बड़े स्तर पर GST सुधार का आग्रह किया है. ये सुधार तेजी से कार्बन उत्सर्जन में कमी ला सकते हैं, किसानों की आजीविका की रक्षा कर सकते हैं, कच्चे तेल के आयात को कम कर सकते हैं और नेट जीरो की दिशा में भारत के रास्ते को तेज कर सकते हैं.

ISMA के महानिदेशक दीपक बल्लानी ने कहा कि केंद्रीय बजट 2026-27 भारत की राजकोषीय नीति को उसकी स्वच्छ ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं के साथ अलाइन करने का एक निर्णायक क्षण होने वाला है. हम सरकार से फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों और हाइब्रिड पर GST को युक्तिसंगत बनाकर एक समान अवसर देने का आग्रह कर रहे हैं, उन्हें EV के साथ मुख्यधारा के समाधान के रूप में स्थापित कर रहे हैं. SAF, ग्रीन हाइड्रोजन और आइसोब्यूटेनॉल जैसे उन्नत बायोफ्यूल को प्रोत्साहित करके हम नए बुनियादी ढांचे का इंतजार किए बिना तत्काल कार्बन कटौती को अनलॉक कर सकते हैं. यह नीतिगत प्रोत्साहन यह पक्का करने के लिए जरूरी है कि हमारे किसान ऊर्जा स्वतंत्रता और नेट जीरो की दिशा में भारत की यात्रा के केंद्र में रहें.

फ्लेक्स फ्यूल वाहनों (FFVs) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (SHEVs) पर GST समान की जाए

ISMA ने पारंपरिक पेट्रोल वाहनों के साथ लागत बराबरी के लिए FFV दोपहिया वाहनों और छोटी कारों पर GST को 18% से घटाकर 5% करने और बड़ी FFVs पर 40% से कम करने की सिफारिश की है. साथ ही HEVs और संबंधित कंपोनेंट्स पर ड्यूटी को इलेक्ट्रिक वाहनों के बराबर करने की भी बात कही है. ISMA ने FFVs की सरकारी खरीद और फ्लीट अपनाने के साथ-साथ FAME II जैसे डिमांड साइड इंसेंटिव का भी प्रस्ताव दिया है ताकि खरीदने की लागत कम हो और उपभोक्ता इन्हें तेजी से अपनाएं.

हाइड्रस इथेनॉल और मशीनरी पर जीएसटी कटौती कर 5% की जाए

इथेनॉल को कार्बन न्यूट्रल फ्यूल के रूप में मान्यता मिलने के साथ ISMA ने हाइड्रस इथेनॉल E85/E100 पर GST को 18% से घटाकर 5% करने का आग्रह किया है ताकि पंप की कीमतें पेट्रोल के मुकाबले प्रतिस्पर्धी बनी रहें और माइलेज के अंतर की भरपाई हो सके. इसके अलावा सेक्टोरल ग्रोथ को तेज करने के लिए ISMA ने भारत में शुरुआती सौर विस्तार के दौरान अपनाए गए सफल मॉडल के बाद, इथेनॉल से संबंधित उपकरणों पर GST को 18–28% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव दिया है.

आइसोब्यूटेनॉल ट्रायल के लिए 200 करोड़ का सपोर्ट फंड दे सरकार

इथेनॉल के उपयोग को E20 की सीमा से आगे बढ़ाने के लिए ISMA ने डीजल के साथ आइसोब्यूटेनॉल ब्लेंडिंग के लिए तकनीकी सत्यापन और कमर्शियल स्केल ट्रायल करने के लिए 200 करोड़ रुपये के फंड की मांग की है, जिसका इस्तेमाल माल ढुलाई, रेल और अन्य डीजल पर निर्भर क्षेत्रों को डीकार्बनाइज करने के लिए जरूरी है. इसके अलावा ISMA ने एक भारत बायोफ्यूल्स अलायंस की स्थापना का प्रस्ताव दिया है.

चीनी रिफाइनरियों में इंटीग्रेटेड बायो एनर्जी हब का निर्माण किया जाए

ISMA ने चीनी मिलों को इंटीग्रेटेड बायो एनर्जी हब में बदलने के लिए 2,000 करोड़ रुपये के सपोर्ट फंड की सिफारिश की है, जो 1G/2G इथेनॉल, CBG, SAF, बायो हाइड्रोजन, ग्रीन बिजली और बायो-आधारित उत्पादों का उत्पादन करेंगे. इससे ग्रामीण भारत एक स्वच्छ ऊर्जा पावरहाउस के रूप में स्थापित होगा.

नेशनल SAF पॉलिसी और टैक्स रैशनलाइजेशन

भारत के एविएशन डीकार्बनाइजेशन लक्ष्यों को सपोर्ट करने के लिए ISMA ने 10,000 करोड़ रुपये के फंड के साथ एक नेशनल सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) पॉलिसी, SAF पर GST को घटाकर शून्य करने और जरूरी एंजाइम पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की है. इसने 2G इथेनॉल के लिए इन्वेस्टमेंट की व्यवहार्यता सुनिश्चित करने के लिए एक लॉन् -टर्म प्राइसिंग फॉर्मूला की भी सिफारिश की है.

ग्रीन बायो हाइड्रोजन के लिए टारगेट सपोर्ट

ISMA ने चीनी रिफाइनरियों के भीतर 10 ग्रीन बायो हाइड्रोजन उत्पादन केंद्र स्थापित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये के वायबिलिटी गैप फंड का प्रस्ताव दिया है, साथ ही लॉन्ग टर्म ऑफटेक पक्का करने और ग्रे हाइड्रोजन पर निर्भरता कम करने के लिए फॉरवर्ड प्राइसिंग मैकेनिज्म का भी प्रस्ताव दिया है.

शुगर रिफाइनरियों में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) को बढ़ावा देने की सिफारिश

एसोसिएशन ने CBG सुविधाओं के लिए कैपिटल सपोर्ट, आसान एनवायरनमेंटल क्लीयरेंस और CNG से अलग एक प्रीमियम प्राइसिंग स्ट्रक्चर की सिफारिश की है ताकि इसके पर्यावरणीय फायदों को दिखाया जा सके. इससे भारत की सालाना 62 MMT CBG क्षमता का इस्तेमाल किया जा सके.

इथेनॉल कुकस्टोव पर GST घटाकर 5% हो और BPL परिवारों के लिए सब्सिडी बढ़े

ISMA ने इथेनॉल कुकस्टोव पर GST कम करने और कम आय वाले परिवारों को सब्सिडी देने का आग्रह किया है, क्योंकि इनमें घर के अंदर के प्रदूषण को कम करने, LPG आयात में कटौती करने और लाखों लोगों के लिए एक साफ, किफायती खाना पकाने का समाधान प्रदान करने की क्षमता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 14 Jan, 2026 | 04:26 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है