खाद-बीज नहीं मिलने पर भड़के किसान, बैलगाड़ी लेकर कलेक्ट्रेट में घुसकर प्रदर्शन

रबी सीजन की बुवाई के लिए उन्नत किस्म के बीज नहीं मिलने से नाराज छत्तीसगढ़ के किसान भड़क गए. किसान दुर्ग कलेक्ट्रेट में बैलगाड़ी लेकर पहुंच गए और वहां नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 11 Sep, 2025 | 03:46 PM

Chhattisgarh News: खरीफ फसलों के लिए खाद और रबी सीजन की बुवाई के लिए उन्नत किस्म के बीज नहीं मिलने से नाराज छत्तीसगढ़ के किसान भड़क गए. किसानों ने दुर्ग कलेक्ट्रेट में बैलगाड़ी लेकर पहुंच गए और वहां नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण कार्यकर्ताओं और किसानों के एकजुट होने से प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. किसानों ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं.

किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने दुर्ग कलेक्ट्रेट में एक अनोखा और जोरदार प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बैलगाड़ियों के साथ दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर खाद, बीज, यूरिया उपलब्ध न होने की समस्या को उजागर करना था.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जिला कांग्रेस ने किसानों की खाद-बीज समस्या के साथ अन्य दिक्कतों को लेकर दुर्ग कलेक्ट्रेट में बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसके कारण किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, लेकिन वह सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है.

सरकार की गलत नीतियों से किसानों को नुकसान का आरोप

जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष का आरोप है कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं और इस वजह से खेतों में उत्पादन प्रभावित हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर खाद और यूरिया उपलब्ध न होने से किसान अपनी फसल की बुआई समय पर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी कमजोर होती जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारे लगाए और किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की.

Farmers Protest In Durg Chhattisgarh

एसडीएम ने समाधान का आश्वासन दिया

जिला कांग्रेस कमेटी ने दुर्ग एसडीएम को दिए ज्ञापन में कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि अगले दो दिनों के भीतर जिन सहकारी समितियों में खाद और यूरिया की कमी है. वहां तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि प्रशासन इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई करेगा और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी.

उग्र आंदोलन की चेतावनी

जिला कांग्रेस ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी. कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि किसानों को मजबूर होकर बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन करना पड़ा है. कांग्रेस ने साफ किया है कि जब तक किसानों को उचित समर्थन मूल्य, खाद, बीज और यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिलती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Sep, 2025 | 02:25 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?