नकली रैपर लगाकर खाद बेच रहे जालसाज, नहीं थम रही कालाबाजारी.. इस नंबर पर सूचना दें किसान

हापुड़ में नकली यूरिया और पेस्टीसाइड के रैपर व पैकेजिंग सामग्री पकड़ी गई है. मामले की पड़ताल और जालसाजों को पकड़ने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 1 Jul, 2025 | 06:36 PM

खरीफ सीजन की फसलों की बुवाई जोर-शोर से चल रही है और इस समय किसानों को बीज के साथ खाद की बेहद जरूरत है. किसानों की जरूरत को देखते हुए जालसाज उनसे ठगी कर रहे हैं और नकली खाद के साथ उत्पाद बेच रहे हैं. सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर खीरी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी के दौरान कालाबाजारी पकड़ी गई है. ताजा मामला हापुड़ कहा है, जहां नकली रैपर, स्टीकर लगाकर खाद और पेस्टीसाइड प्रोडक्ट किसानों को बेचे जा रहे थे. किसानों को जालसाजों से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बीते कई सप्ताह से खाद-बीज दुकानों और गोदामों पर छापेमारी कर रहे हैं. तय कीमत से ज्यादा वसूलने की शिकायत पर उन्होंने बीते दिनों सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी को निलंबित किया है. जबकि, लखनऊ के बक्शी का तालाब और इटौंजा में वह खुद जब खाद खरीदने पहुंचे तो उन्हें महंगे में दाम दुकानदार ने बोरी बेची. इस पर कृषि मंत्री ने अब तक कई दर्जन विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है, जबकि कई पर एफआईआर भी दर्ज कराई है.

नकली यूरिया और पेस्टीसाइड पकड़ा, एसआईटी गठित

प्रसार भारती की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के जनपद हापुड़ में नकली यूरिया खाद और पेस्टीसाइड के रैपर व पैकेजिंग सामग्री पकड़ी गई है. डीआईजी मेरठ ने मामले की पड़ताल और जालसाजों को पकड़ने के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है. आरोपी नकली पैकेजिंग सामग्री को बड़े पैमाने पर स्टोर कर, नकली उर्वरक, बीज और पेस्टीसाइड प्रोडक्ट बनाकर अन्य जिलों में सप्लाई कर रहे थे. नगर कोतवाली और थाना देहात क्षेत्र से भारी मात्रा में नकली सामग्री मिली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है. एसआईटी एक-एक कड़ी जोड़कर मामले की जांच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी। इससे किसानों को नकली खाद व बीज के कारण होने वाले नुकसान को रोकने में मदद मिलेगी.

किसान इन नंबरों पर दें सूचना

किसानों को खाद बीज की सही दाम और सटीक मात्रा में उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. ओवररेटिंग, खराब क्वालिटी या किसी भी तरह की दिक्कत के की शिकायत के लिए किसानों को हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए हैं. कंट्रोल रूम के नंबर 8004894761, 9696055412, 9415379437 व 9151730701 पर संपर्क कर किसान सूचना दे सकते हैं और समाधान पा सकते हैं. सहकारिता क्षेत्र के लिए विकास भवन के कमरा नंबर 116 में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां का मोबाइल नंबर 7786049956, 9415103288, 7007557369 और किसान सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता के दूरभाष नंबर 9415566046 पर भी किसान शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

सहकारिता मंत्री ने वैकल्पिक खाद उपलब्ध कराने को कहा

छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डीएपी खाद की कमी के कारण यदि प्रदेश में डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो डीएपी के विकल्प के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए. मंत्री ने नवा रायपुर में सहकारिता और उर्वरक कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि किसानों को वैकल्पिक खाद उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों और केन्द्र संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 1 Jul, 2025 | 05:48 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%