गेंदे की किस्म पूसा पर्व से दीवाली में बढ़ाएं घर की रौनक, एक क्लिक पर घर पर आएंगे बीज

गेंदे की इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आसानी से गमले में या छोटी जगह पर भी उगाया जा सकता है इसलिए होम गार्डनिंग का शौक रखने वाले या फिर घर के बगीचे में उगाने के लिए बेस्ट है.

नोएडा | Published: 8 Sep, 2025 | 06:45 AM

देश में त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. जिधर तक नजर जाएगी उधर ही बाजारों में घरों की साज-सज्जा का सामान नजर आएगा. आज के समय में लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के महंगे और खूबसूरत सजावटी सामान लेकर आते हैं. बदलते समय के साथ बाजार में हर साल कुछ नया देखना को मिलता है. लेकिन इल लगातार बदलते दौर में कुछ नहीं बदला तो वो है ताजा और सुंदर फूलों से घर की सजावट करना. घर को शुद्ध वातावरण और भीनी-भीनी मन को मोह लेने वाली खुशबू के लिए आज भी फूलों का इस्तेमाल किया जाता है. इन फूलों में सबसे प्रमुख हैं गेंदे के फूल, कोई भी सजावट गेंदे के फूल के बिना अधूरी है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर को गेंदे के फूल से महकाना चाहते हैं तो आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे ही एक क्लिक में गेंदे की उन्नत किस्म पूसा पर्व के बीजों को ऑनलाइन मंगवाकर अपने घर में ही इन्हें आसानी से उगा सकते हैं.

गेंदा पूसा पर्व की खासियत

गेंदे की इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे आसानी से गमले में या छोटी जगह पर भी उगाया जा सकता है इसलिए होम गार्डनिंग का शौक रखने वाले या फिर घर के बगीचे में उगाने के लिए बेस्ट है. साथ ही इसके फूल बुवाई के 60 से 70 दिन बाद पककर तैयार हो जाते हैं. इसके फूल चमकीले नारंगी रंग के होते हैं, जो बगीचे में सुंदरता और आकर्षण बढ़ाते हैं.इसके साथ ही घर की सजावट, पूजा पाठ आदि के लिए गेंदे की इस किस्म के फूल बेस्ट माने जाते हैं. इसके ताजा कटे हुए फूलों को एक गुलदस्ते में डालकर आ अपने घर में रख सकते हैं.

यहां से खरीदें बीज

अगर आप होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं और अपने घर और बगीचे को गेंदे के फूल से सजाकर चार चांद लगाना चाहते हैं तो आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे एक क्लिक पर गेंदा पूसा पर्व के पैकेट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation), गेंदा पूसा पर्व के 10 ग्राम बीज का पैकेट 43 फीसदी छूट के साथ मात्र 50 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. इन फूलों को अपने बगीचे में उगाएं और त्योहारों में अपने घर को इनसे सजाकर घर की रौनकी बढ़ाएं.

National Seed Corporation

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

ऑनलाइव ऑर्डर करें

  • किसानों को गेंदा पूसा पर्व के कंदों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
  • ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
  • आपकी स्क्रीन पर गेंदा पूसा पर्व के कंदों को खरीदने का ऑप्शन आएगा.
  • इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.

गमले में उगाएं पूसा पर्व

गमले में गेंदा पूसा पर्व उगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी या प्लास्टिक का 8 से 10 इंच गहरा गमला लें जिसके नीचे छेद हो ताकि हवा की आवाजाही हो सके. इलके बाद गमले में 2 भाग मिट्टी, 1 भाग गोबर की खाद और 1 भाग बालू डालें. अब गमले में 2 से 4 सेंटीमीटर की दूरी पर 0.5 सेंटीमीटर गहराई में बीज बोएं औक हल्का पानी डालें. पौधे को 6 से 8 घंटे की सीधी धूप जरूर दिखाएं और जरूरत के अनुसार पानी दें. जरूरत से ज्यादा पानी देने पर पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं. बता दें कि, इस पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग 60 से 70 दिनों में फूल आने शुरू हो जाएंगे.

Published: 8 Sep, 2025 | 06:45 AM