क्या आपने खाई मशरूम वाली चॉकलेट, जो दिमाग के लिए है बेहद फायदेमंद

अब बाजार में एक नई हेल्थ चॉकलेट ने लोगों का ध्यान खींचा है, डार्क चॉकलेट जिसमें लीऑन’स मैन मशरूम मिलाया गया है. यह मशरूम दिमाग और न्यूरॉन्स के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 24 Sep, 2025 | 10:12 AM

Lion’s Mane mushroom: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर थकान, तनाव और भूलने की समस्या से जूझते हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि कोई प्राकृतिक और आसान तरीका हो जिससे दिमाग तरोताजा रहे और याददाश्त तेज हो. वहीं, अब बाजार में एक नई हेल्थ चॉकलेट ने लोगों का ध्यान खींचा है, डार्क चॉकलेट जिसमें लीऑन’स मैन मशरूम मिलाया गया है. यह मशरूम दिमाग और न्यूरॉन्स के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.

लीऑन’स मैन मशरूम क्या है?

लीऑन’स मैन एक औषधीय मशरूम है, जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी गुणकारी है. शोध बताते हैं कि इसमें न्यूरोट्रॉफिक तत्व पाए जाते हैं, यानी यह नसों की वृद्धि और मरम्मत में मदद करता है. इस वजह से इसे “ब्रेन बूस्टर” के रूप में जाना जाता है.

दिमाग और याददाश्त पर असर

अध्ययनों में यह पाया गया है कि लीऑन’स मैन मशरूम से बनी चीजें दिमाग की चुस्ती और याददाश्त बढ़ाने में मदद कर सकती हैं. इसमें मौजूद विशेष तत्व न्यूरॉन्स के विकास को बढ़ावा देते हैं, जिससे नई यादें बनाना आसान होता है और सोचने-समझने की क्षमता बेहतर होती है. प्रीक्लिनिकल ट्रायल्स में Alzheimer’s जैसी बीमारियों के मॉडल पर भी इसके सकारात्मक असर दिखे हैं.

डार्क चॉकलेट में इस्तेमाल और फायदे

लीऑन’स मैन को डार्क चॉकलेट में मिलाकर इसे खाने का एक स्वादिष्ट और सुविधाजनक तरीका तैयार किया गया है. डार्क चॉकलेट में ऑर्गेनिक कोको पाउडर होता है, जो एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि रक्त प्रवाह और हृदय स्वास्थ्य में भी मदद करता है. ऐसे में यह चॉकलेट केवल मीठा ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक विकल्प भी बन जाती है.

इसे खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें

सही मशरूम चुनें सुनिश्चित करें कि चॉकलेट में इस्तेमाल लीऑन’स मैन (Hericium erinaceus) हो, न कि Hieracium, जो अलग पौधा है और दिमाग पर कोई वैज्ञानिक लाभ नहीं देता.

कोको की मात्रा 80 फीसदी या उससे अधिक कोको वाले डार्क चॉकलेट का चयन करें ताकि फ्लावनॉल्स का अधिकतम लाभ मिल सके.

संतुलित सेवन इसे दैनिक जीवनशैली और संतुलित आहार के साथ ही इस्तेमाल करना चाहिए.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि लीऑन’स मैन मशरूम से बनी चॉकलेट तनाव और मानसिक थकान कम करने में मदद कर सकती है. हालांकि यह कोई जादुई दवा नहीं है. सही आहार, पर्याप्त नींद और नियमित व्यायाम के साथ इसका सेवन दिमाग के लिए और ज्यादा लाभकारी होता है.

बाजार में आने की तैयारी

भारत में कुछ कंपनियों ने इस चॉकलेट को जल्द ही बाजार में उतारने की योजना बनाई है. इसे खाने से न सिर्फ स्वाद का मजा मिलेगा बल्कि दिमाग को भी प्राकृतिक रूप से मजबूती मिलेगी. यह चॉकलेट उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो मानसिक चुस्ती बनाए रखना चाहते हैं और अपने दिमाग को स्वस्थ रखना चाहते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Sep, 2025 | 09:43 AM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?