Gardening Tips: घर में सब्जियां उगाना हर किसी का सपना होता है. ताजे टमाटर, हरी मिर्च, भिंडी या लौकी जब अपने ही बगीचे से मिलें, तो उनकी खुशबू और स्वाद कुछ अलग ही होता है. लेकिन अक्सर इन सब्जियों पर कीड़े और छोटे-छोटे कीट हमला कर देते हैं, जो हमारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं. अगर आप भी अपने बगीचे में ऐसे कीड़ों से परेशान हैं, तो अब चिंता छोड़िए. कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप अपने बगीचे को फिर से हरा-भरा और स्वस्थ बना सकते हैं.
कीट-रोधी पौधों की किस्में लगाएं
सबसे पहले कोशिश करें कि आप ऐसी सब्जियों की किस्में लगाएं जो कीटों के प्रति स्वाभाविक रूप से मजबूत हों. जैसे कि टमाटर या भिंडी की हाइब्रिड किस्में जो कीड़ों के हमले को झेल सकती हैं. साथ ही, हर बार एक ही जगह एक ही पौधा न लगाएं, इससे कीड़े उसी जगह लौट आते हैं.
फसलों को मिलाकर लगाएं
अगर आप एक ही तरह की सब्जी एक जगह पर ज्यादा मात्रा में लगाते हैं, तो कीड़े वहां आसानी से हमला कर देते हैं. इसकी जगह पर आप अलग-अलग फसलों को मिलाकर लगाएं. जैसे प्याज के पास टमाटर या मिर्च लगाने से कई कीट दूर रहते हैं, क्योंकि उन्हें इन पौधों की गंध पसंद नहीं आती.
पौधों की निगरानी करते रहें
हर रोज या दो दिन में एक बार पौधों को ध्यान से देखें. अगर कोई पत्ती मुड़ी हुई दिखे या उसमें छेद नजर आए, तो उसे तुरंत हटा दें. बहुत बार नुकसान सिर्फ दिखावटी होता है और पौधा खुद संभल जाता है, इसलिए छोटे नुकसान से डरने की जरूरत नहीं.
पौधों को ढककर रखें
पौधों को हल्के कपड़े या जाली से ढकना एक बहुत आसान तरीका है जिससे उड़ने वाले कीट पत्तियों पर अंडे नहीं दे पाते. टॉयलेट पेपर रोल से बने कार्डबोर्ड कॉलर भी पौधों के तने को सुरक्षित रखते हैं और कीड़ों को अंदर घुसने से रोकते हैं.
प्राकृतिक विकर्षक का इस्तेमाल करें
लहसुन, अदरक या तीखी मिर्च से बने स्प्रे कीटों को भगाने में बहुत कारगर होते हैं. आप इसे घर पर भी बना सकते हैं थोड़ा लहसुन, मिर्च और पानी मिलाकर स्प्रे करें. प्याज, तुलसी या अजवायन जैसे पौधों की गंध भी कीड़ों को दूर रखती है.
कीट जाल बनाएं
पीले रंग के चिपकने वाले कार्ड या बोर्ड पर पेट्रोलियम जेली लगाकर उन्हें पौधों के पास लगाएं. कई कीड़े पीले रंग की ओर आकर्षित होते हैं और इस पर फंस जाते हैं. यह एक बहुत सस्ता और असरदार तरीका है.
हाथ से कीड़े हटाएं
कई बार बड़े कीड़ों को हाथ से हटाना ही सबसे आसान उपाय होता है. उन्हें तुरंत कुचल दें या साबुन वाले पानी में डाल दें. पत्तियों के नीचे अंडों को भी कुचलना न भूलें.
अच्छे कीड़ों को पहचानें
सभी कीड़े नुकसान नहीं पहुंचाते. कुछ कीड़े जैसे लेडीबग या ड्रैगनफ्लाई आपके बगीचे के लिए फायदेमंद होते हैं, क्योंकि वे हानिकारक कीटों को खाते हैं. इसलिए हर कीड़े को मारने से पहले पहचान लें कि वह दोस्त है या दुश्मन.
नीम तेल या हल्के कीटनाशक
अगर बाकी सारे उपाय काम न करें, तो आप नीम का तेल, कीटनाशक साबुन या बागवानी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पौधों के लिए सुरक्षित होते हैं और कीड़ों को भगाते हैं. रासायनिक कीटनाशक का उपयोग केवल तब करें जब बहुत जरूरी हो और हमेशा पैक पर लिखे निर्देशों का पालन करें.