अक्सर घर के कोनों, किचन, बालकनी या आंगन में ये छोटे-छोटे कीड़े मंडराने लगते हैं. अक्सर लोग इन्हें दूर रखने के लिए स्प्रे, कॉइल या केमिकल वाली दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनका धुआं और गंध सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में एक ऐसा तरीका अपनाना बेहतर होता है, जो प्राकृतिक हो, सुरक्षित हो और घर की खूबसूरती भी बढ़ाए.
कुछ पौधों में ऐसी प्राकृतिक खुशबू और तत्व पाए जाते हैं जो मच्छरों और मक्खियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते. इन्हें घर में लगाने से कीट अपने आप दूर रहने लगते हैं और माहौल भी ताजा रहता है. आइए जानें कि ऐसे कौन से पौधे हैं, जो घर को कीटों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं.
लैवेंडर
लैवेंडर का बैंगनी रंग जितना खूबसूरत होता है, उसकी खुशबू उतनी ही मनमोहक. यह पौधा मच्छरों और मक्खियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता. इसकी तेज सुगंध में मौजूद प्राकृतिक तेल कीड़े-पतंगों को पास तक नहीं आने देता.
इसे बालकनी, खिड़की के पास, या कमरे के किसी धूप वाले हिस्से में रखा जा सकता है. यह कम देखभाल में भी बढ़ता है, इसलिए व्यस्त लोगों के लिए भी यह अच्छा विकल्प है. साथ ही इसकी महक पूरे घर का माहौल शांत और सुगंधित बना देती है.
लेमनग्रास
लेमनग्रास की तेज नींबू जैसी महक मच्छरों के लिए बड़ी परेशानी बनती है. इस पौधे की पत्तियों में सिट्रोनेला नाम का तेल पाया जाता है, जिसका इस्तेमाल कई मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है.
अगर घर में मच्छर ज्यादा हैं, तो लेमनग्रास के पौधे को बालकनी या दरवाजे के पास रखें. चाहें तो इसकी पत्तियां तोड़कर घर के किसी कोने में भी रख सकते हैं. इससे घर में एक ताजा और तरोताजा खुशबू फैलती है, और मच्छर खुद-ब-खुद दूर हो जाते हैं.
तुलसी
तुलसी भारत के अधिकांश घरों में किसी न किसी रूप में मौजूद रहती है. इसकी सुगंध न सिर्फ मन को शांत करती है बल्कि मच्छरों और मक्खियों को दूर रखने में भी बहुत प्रभावी मानी जाती है.
इसकी पत्तियों में मौजूद नैचुरल तत्व मच्छरों को पास आने नहीं देते. इसे खिड़की या दरवाजे के पास रखना और भी फायदेमंद रहता है. चाहें तो तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका स्प्रे भी घर में कर सकते हैं.
पुदीना
पुदीना खाने के स्वाद में तो निखार लाता ही है, साथ ही मच्छर भगाने में भी बेहद असरदार माना जाता है. इसकी पत्तियों में मौजूद मेंथॉल प्राकृतिक कीटनाशक की तरह काम करता है.
घर में पुदीना लगाना आसान है. थोड़ी सी धूप और पानी से यह झटपट फैलने लगता है. चाहें तो इसकी ताजा पत्तियों को घर के अलग-अलग कोनों में रख दें, इससे खुशबू भी बनेगी और कीड़े भी भाग जाएंगे.
मैरीगोल्ड और रोजमेरी
यदि आप ऐसा पौधा चाहते हैं जो घर को सजाए भी और कीड़ों को भगाए भी, तो मैरीगोल्ड (गेंदा) और रोजमेरी बेहतरीन विकल्प हैं. इनकी खुशबू मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. खासकर रोजमेरी की पत्तियां मच्छरों को दूर रखने में काफी प्रभावी होती हैं. इन्हें गार्डन, बालकनी या मुख्य दरवाजे के पास लगाया जा सकता है.
घर को बनाए सुरक्षित और सुगंधित
प्राकृतिक पौधों की मदद से मच्छरों और मक्खियों से छुटकारा पाना आसान और सुरक्षित तरीका है. ये न केवल घर को कीटमुक्त रखते हैं, बल्कि हवा को शुद्ध करते हैं और घर की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.
अगर आप अपने घर को बिना किसी केमिकल के सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आज ही इन पौधों में से कुछ को घर में लगाना शुरू करें. छोटा सा बदलाव आपके घर के माहौल को पूरी तरह बदल सकता है.