डेयरी और मछली पालकों की बल्ले-बल्ले, अब बढ़ेगी कमाई.. सरकार ने लॉन्च की धांसू स्कीम

केंद्र सरकार ने पशुपालन क्षेत्र में किसानों के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की. स्वस्थ गाय-भैंस और डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. इससे उत्पादन बढ़ेगा, आमदनी बढ़ेगी और किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 11 Oct, 2025 | 01:47 PM

देश के पशुपालकों और मछुआरों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. क्योंकि दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन  और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 5,450 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने किसान, पशुपालक और मछुआरा भाई-बहनों के कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मेरे लिए गर्व का क्षण है. इन योजनाओं का लाभ सीधे किसानों और पशुपालकों की जेब और खेत में पहुंचेगा. नई तकनीकें, बेहतर बीज और आधुनिक मशीनरी किसानों की मेहनत को आसान बनाएंगी और उनकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी.

प्रधानमंत्री मोदी कहा कि पशुपालन क्षेत्र  पर खास जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि देशभर में पशुओं का टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है, जिससे खरपका-मुहपका जैसी बीमारियों से बचाव हो रहा है. इसका सीधा फायदा दूध उत्पादन  और पशु स्वास्थ्य दोनों को होगा. किसान अब सुरक्षित और ज्यादा दूध उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. साथ ही डेयरी व्यवसाय, मछली पालन और मधुमक्खी पालन में भी नई योजनाओं के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. यह कदम ग्रामीण रोजगार और आय में नई उम्मीदें लेकर आया है.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं में बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र, अमरेली और बनास में उत्कृष्टता केंद्र, असम में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत IVF लैब, मेहसाणा, इंदौर और भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र, तेजपुर में मछली चारा संयंत्र और कृषि प्रसंस्करण क्लस्टरों के लिए बुनियादी ढांचा, कोल्ड चेन और मूल्यवर्धन अवसंरचना शामिल हैं. इससे किसानों और मछुआरों की आमदनी बढ़ेगी, नई तकनीकें आएंगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम

पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी  बढ़ाना, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना और कृषि व्यवसाय को आधुनिक बनाना है. चाहे वह धान की खेती हो, दलहन का उत्पादन हो या डेयरी और मत्स्य पालन, सभी क्षेत्रों में इन योजनाओं से लाभ मिलेगा. इसके अलावा, खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन अवसंरचना से किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और उनकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ योजनाओं का उद्घाटन नहीं, बल्कि किसानों और मछुआरों के लिए नई शुरुआत है. आज की इस पहल से स्पष्ट हो गया है कि सरकार किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. ये परियोजनाएं आने वाले वर्षों में कृषि और पशुपालन क्षेत्र में बड़ा बदलाव और नई संभावनाएं लेकर आएंगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Oct, 2025 | 01:44 PM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%