सब्जियों की होगी भरपूर पैदावार, जानिए मॉनसून में बगीचे को कैसे रखें सुरक्षित

अगर आप अपने बगीचे को प्राकृतिक और रसायन-मुक्त रखना चाहते हैं, तो जैविक उपायों से कीटों पर काबू पाना सबसे बेहतर तरीका है. यहां हम आपके लिए लाए हैं मॉनसून में सब्जियों के बगीचे को कीटों से बचाने के 7 आसान और कारगर जैविक उपाय.

नई दिल्ली | Updated On: 1 Aug, 2025 | 04:06 PM

मॉनसून का मौसम जमीन में नमी और हरियाली लेकर आता है, जो किचन गार्डन यानी घर के बगीचों के लिए वरदान बन सकता है. लेकिन बारिश के साथ ही कीट और फफूंद जैसे समस्याएं भी बढ़ जाती हैं, जो पौधों की सेहत को बिगाड़ सकती हैं. ऐसे में रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल आम बात है, लेकिन ये पौधों के साथ-साथ मिट्टी और अच्छे कीटों को भी नुकसान पहुंचाते हैं.

अगर आप अपने बगीचे को प्राकृतिक और रसायन-मुक्त रखना चाहते हैं, तो जैविक उपायों से कीटों पर काबू पाना सबसे बेहतर तरीका है. यहां हम आपके लिए लाए हैं मॉनसून में सब्जियों के बगीचे को कीटों से बचाने के 7 आसान और कारगर जैविक उपाय, जो आपके पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे.

फायदे पहुंचाने वाले कीटों को बढ़ावा दें

हर कीड़ा नुकसान नहीं करता. लेडीबग, लेसविंग्स, हवरफ्लाई और परजीवी ततैया जैसे कीट हानिकारक कीटों को खाते हैं. इन्हें अपने बगीचे में आकर्षित करने के लिए धनिया, सौंफ, मैरीगोल्ड जैसी फूलों और जड़ी-बूटियों को लगाएं.

घर में बने जैविक स्प्रे का इस्तेमाल करें

नीम का तेल, साबुन-पानी का घोल, लहसुन और मिर्च का स्प्रे, ये सभी प्राकृतिक कीट repellents हैं. इन्हें बनाना आसान है और ये पौधों को बिना नुकसान पहुंचाए कीटों को दूर रखते हैं. ध्यान रखें कि धूप में स्प्रे न करें और पहले एक पत्ते पर परीक्षण करें.

फसल चक्र और मिलीजुली खेती अपनाएं

हर सीजन में फसलों को बदलने से मिट्टी में कीटों और बीमारियों का जमाव नहीं होता. साथ ही, प्याज को पालक या गाजर के साथ लगाकर कीटों को भ्रमित किया जा सकता है.

बगीचे की सफाई बनाए रखें

गिरी हुई पत्तियां, सड़ी फलियां और खर-पतवार कीटों के लिए आश्रय बन जाती हैं. इन्हें नियमित रूप से साफ करें. पानी निकासी का अच्छा प्रबंध करें और सुबह पौधों को पानी दें, जिससे दिन में नमी सूख सके.

प्राकृतिक अवरोध और जाल लगाएं

पतले जालीदार नेट से कीटों को दूर रखा जा सकता है. घोंघा और स्लग से बचने के लिए पौधों के आसपास तांबे की पट्टियां लगाएं. मिट्टी के पास रखे गए बीयर ट्रैप भी स्लग को आकर्षित कर लेते हैं.

पौधों को मजबूत बनाएं

स्वस्थ पौधे बीमारियों और कीटों का बेहतर मुकाबला करते हैं. इसके लिए वर्मीकम्पोस्ट, सड़ा हुआ गोबर और जैविक खाद का उपयोग करें. रासायनिक खादों का अधिक इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये पौधों को कमजोर बनाते हैं.

नियमित निगरानी करें

हर हफ्ते 2 बार अपने बगीचे का निरीक्षण करें. पत्तियों के पीछे देखें, चिपचिपा पदार्थ, दाग-धब्बे या पत्तों में छेद जैसे संकेतों पर ध्यान दें. जल्दी पहचान करने से बड़ी समस्या को समय पर रोका जा सकता है.

Published: 1 Aug, 2025 | 04:03 PM