Mann Ki Baat: श्रीअन्न फसलें किसानों की कमाई बढ़ा रहीं, PM मोदी बोले- सेवन करने से लोगों की सेहत भी सुधर रही

PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में मिलेट्स यानी श्रीअन्न की बढ़ती पॉपुलैरिटी की बात की. तमिलनाडु और राजस्थान के किसानों के उदाहरण से दिखा कि कैसे ये मिलेट्स उनके लिए ज्यादा कमाई का जरिया बन रहे हैं और खाने वालों की सेहत भी अच्छी कर रहे हैं. बाजरे से लड्डू बनाना, मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट चलाना और मंदिरों में मिलेट्स का इस्तेमाल, ये सब इस सुपरफूड की बढ़ती डिमांड को दिखाते हैं.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 25 Jan, 2026 | 02:45 PM

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हाल ही में ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड में देशवासियों से रूबरू होते हुए मिलेट्स यानी ‘श्रीअन्न’ की महत्व पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2026 का यह पहला ‘मन की बात’ एपिसोड है और उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि देश में श्रीअन्न के प्रति लोगों का लगाव लगातार बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने बताया कि 2023 को मिलेट ईयर घोषित किया गया था, लेकिन आज तीन साल बाद भी देश और दुनिया में मिलेट्स के लिए लोगों का जो जोश और लगाव है, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि मिलेट्स सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ाने में ही मदद नहीं कर रहे, बल्कि खाने वालों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं.

तमिलनाडु की महिला किसानों से प्रेरणा

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने तमिलनाडु के कल्ल-कुरिची जिले में महिला किसानों का उदाहरण दिया. यहां का ‘पेरियापलायम मिलेट’ FPC लगभग 800 महिला किसानों को जोड़ता है. इन महिलाओं ने मिलेट्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट शुरू की है. अब ये महिलाएं मिलेट्स से बने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुंचा रही हैं. पीएम मोदी ने इन महिलाओं की पहल को प्रेरणादायक बताते हुए उनकी सराहना की.

राजस्थान के किसानों का नवाचार

पीएम मोदी ने राजस्थान के रामसर क्षेत्र के किसानों का भी जिक्र किया. यहां की ‘रामसर ऑर्गेनिक किसान उत्पादक कंपनी’ से 900 से अधिक किसान जुड़े हैं. ये किसान मुख्य रूप से बाजरे की खेती करते हैं और उसे प्रोसेस करके रेडी-टू-ईट लड्डू तैयार करते हैं. इन लड्डुओं की बाजार में भारी मांग है.

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कई मंदिर अब अपने प्रसाद में केवल मिलेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने इन मंदिर व्यवस्थापकों का हृदय से अभिनंदन किया.

सेहत और पोषण का खजाना

पीएम मोदी ने कहा कि मिलेट्स पोषण से भरपूर सुपरफूड हैं. सर्दियों में इनका सेवन विशेष रूप से लाभकारी है. मिलेट्स खाने से न केवल आम लोगों की सेहत बेहतर होती है, बल्कि अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ती है.

‘मन की बात’ का संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल बातचीत का माध्यम नहीं है, बल्कि यह देश की उपलब्धियों को महसूस करने और सेलिब्रेट करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि फरवरी में ऐसा ही एक और अवसर आने वाला है, जिसमें देशवासियों से फिर संवाद होगा.

मिलेट्स यानी श्रीअन्न का महत्व सिर्फ किसानों या सेहत तक सीमित नहीं है. यह हमारे देश की संस्कृति, पोषण और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक भी बनता जा रहा है. पीएम मोदी की ‘मन की बात’ ने हमें यह याद दिलाया कि मिलेट्स का सेवन केवल खाने का विकल्प नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और किसान की खुशहाली का रास्ता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Jan, 2026 | 02:28 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?