देश का आम बजट आने से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने की दिशा तय की गई है, उसे आने वाला बजट और तेज गति देगा. उनका मानना है कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का दस्तावेज नहीं होगा, बल्कि देश के किसानों, युवाओं और गांवों के विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा
रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में भारत ने कई क्षेत्रों में बड़ी छलांग लगाई है. उन्होंने भरोसा जताया कि केंद्र सरकार की नीतियों और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. बजट 2026-27 इसी यात्रा को और मजबूत करेगा. उनका कहना था कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ विकास नहीं, बल्कि हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना है, ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके.
किसानों से संवाद के लिए छत्तीसगढ़ दौरा
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ दौरे पर खास तौर पर किसानों से संवाद करने आए हैं. रायपुर के बाद वे दुर्ग जिले का दौरा करेंगे, जहां प्रगतिशील खेती के कई अच्छे उदाहरण देखने को मिलते हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को उन्नत कृषि तकनीकों और नवाचार के लिए जाना जाता है. यहां के युवा किसान संगठनों ने खेती के नए-नए प्रयोग किए हैं, जिन्हें देखने और समझने के लिए वे लंबे समय से आमंत्रित किए जा रहे थे.
किसान मेला बनेगा संवाद का माध्यम
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे दुर्ग में किसानों से सीधी बातचीत करेंगे और वहां आयोजित किसान मेले में भी हिस्सा लेंगे. उनके अनुसार, किसान मेला सरकार और किसानों के बीच संवाद का सबसे अच्छा मंच होता है. यहां किसान अपनी समस्याएं, सुझाव और अनुभव सीधे साझा कर सकते हैं. सरकार भी ऐसे मंचों से जमीनी हकीकत समझकर नीतियों में सुधार कर सकती है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती को फायदे का सौदा बनाने के लिए किसानों की बात सुनना बेहद जरूरी है.
युवाओं से भी करेंगे बातचीत
इस दौरे में शिवराज सिंह चौहान युवाओं से भी संवाद करेंगे. उन्होंने बताया कि ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के कुछ युवा पहले दिल्ली गए थे. अब उन्हें भी इस बातचीत के लिए बुलाया गया है. उनका कहना है कि युवाओं के पास नए विचार और ऊर्जा होती है, जो देश के भविष्य को दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकती है. सरकार युवाओं के सुझावों को गंभीरता से सुनना चाहती है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है. मनरेगा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 कर दी है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ज्यादा काम और आय मिल सके. इसके बावजूद कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए हर पैसा ईमानदारी से खर्च करेगी.
बजट से गांव, किसान और युवा होंगे मजबूत
केंद्रीय मंत्री के अनुसार, आने वाला बजट किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं को रोजगार देने और गांवों में बुनियादी सुविधाएं मजबूत करने पर केंद्रित होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट के बाद देश की विकास यात्रा और तेज होगी. शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी पूरा होगा, जब गांव समृद्ध होंगे, किसान मजबूत होंगे और युवा आगे बढ़ेंगे.