Wheat Seeds Relief: दीपावली के इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा मानवीय कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए 1000 क्विंटल गेहूं के बीज भेजे. लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से सीएम योगी ने बीज सहायता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि “किसान सिर्फ किसी राज्य के नहीं, बल्कि पूरे देश के अन्नदाता हैं. संकट के समय एक राज्य का दूसरे के साथ खड़ा होना ही सच्ची सेवा है.”
किसानों के लिए मदद का हाथ
सीएम योगी ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ से लोगों की जिंदगी और कृषि दोनों पर गहरा असर पड़ा है. बीज भंडारण से लेकर खेतों की स्थिति तक, सबकुछ प्रभावित हुआ है. ऐसे समय में किसानों को फिर से खड़ा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ये बीज भेजे हैं. उन्होंने बताया कि ये गेहूं की ऐसी किस्म है जो 155 दिनों में तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टेयर करीब 80 क्विंटल की उपज देती है. यह उच्च गुणवत्ता वाला बीज किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा.
किसानों के प्रति प्रतिबद्धता
मुख्यमंत्री ने कहा, “बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. लेकिन हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार हर जरूरतमंद किसान के साथ है.” उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में आपदा के दौरान राहत सामग्री भेजी थी और मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी थी.
समाजसेवी हरविंदर साहिब गोविंद को नमन
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने समाजसेवी हरविंदर साहिब गोविंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि हरविंदर साहिब गोविंद ने समाज उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया और पंजाब में जब भी वे गए, लोगों ने उनके स्वागत में दीप जलाए. योगी ने कहा, “आज हम उनकी प्रेरणा से ही किसानों की सेवा की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं.”
बीज निगम की तारीफ
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की भी सराहना की. उन्होंने बताया कि जब वर्तमान सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब बीज विभाग की हालत काफी खराब थी, लेकिन अब यह विभाग किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज तैयार कर रहा है और आत्मनिर्भर बन चुका है. उन्होंने कहा कि “आज हमें गर्व है कि हम पंजाब के किसानों की मदद एक बेहतरीन किस्म के बीज से कर पा रहे हैं.”
अन्य राज्यों में भी राहत
महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में भी हाल ही में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किए गए हैं. इन राज्यों की सरकारें भी किसानों को बीज, खाद और आर्थिक सहायता दे रही हैं ताकि वे दोबारा अपनी खेती शुरू कर सकें.
योगी का संदेश – “किसान आत्मनिर्भर भारत की रीढ़”
सीएम योगी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि देश का हर किसान आत्मनिर्भर और समृद्ध बने. खेती सिर्फ आजीविका नहीं, बल्कि देश की आत्मा है. जब किसान खुशहाल होगा, तभी भारत मजबूत बनेगा.”