Bihar Krishi ऐप पर मिलेंगे खेती के सभी समाधान, योजनाएं और सब्सिडी फॉर्म, घर बैठे मंडी भाव भी पता चलेगा

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत ‘बिहार कृषि मोबाइल एप’ को विकसित किया गया है. बिहार कृषि मोबाइल ऐप किसानों के लिए सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि डिजिटल युग में उनका मजबूत साथी है.

नोएडा | Updated On: 12 Sep, 2025 | 11:10 AM

Bihar News: बिहार सरकार अपने किसानों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए लगातार कोशिशें करती रहती है. सरकार की यही कोशिश होती है कि किसान आधुनिक तकनीकों से लैस होकर खेती को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ खुद का भी विकास करें. इसी कड़ी में सरकार अब किसानों को तकनीक से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. जिसके चलते सरकार ने ‘बिहार कृषि मोबाइल एप’ की शुरुआत की है, जो किसानों के लिए एक एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है, यानी किसानों को उनके हित से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं.

किसानों में भरोसा बनाना

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत ‘बिहार कृषि मोबाइल एप’ को विकसित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल ऐप की मदद से सरकार का उद्देश्य किसानों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उन्हें योजनाओं के लिए आवेदन और लाभ एक ही जगह पर आसानी से पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना है. ताकि किसानों में सरकार के प्रति भरोसा बनाया जा सके. कृषि मंत्री ने बताया कि अबतक 6.90 लाख से ज्यादा किसान इस ऐप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

क्यों खास है ये ऐप और कैसे डाउनलोड करें

बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार कृषि मोबाइल ऐप की मदद से किसान कई अलग-अलग तरह की योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसानों के लिए ये एक डिजिटल पासबुक की तरह है जिसमें किसान को कृषि विभाग से मिलने वाले अनुदान की भी पूरी जानकारी मिलती है. सारी जानकारी सीधी और साफ तरीके से उपलब्ध होने के कारण किसान अब खुद को सरकार से सीधे जुड़ा महसूस करते हैं. कृषि विभाग के इस मोबाइल एप्लीकेशन को किसान गूगल प्ले स्टोर से बिहार कृषि (Bihar Krishi) टाइप करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Krishi App

Bihar Krishi App

ऐप से मिलेगी मंडी रेट की जानकारी

बिहार के किसानों को इस मोबाइल ऐप की मदद से अलग-अलग फसलों के ताजा और पिछले दिनों के मंडी रेट का भी पता लगेगा, जिससे वे अपनी उपज की सही समय पर बिक्री कर सकें. बता दें कि, किसानों को फसल सुरक्षा और कीट नियंत्रण से जुड़ी विशेष सलाह भी इस ऐप के माध्यम से मिलती है. इसके अलावा इस ऐप से किसान अपना मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) भी डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार कृषि मोबाइल ऐप किसानों के लिए सिर्फ एक एप नहीं, बल्कि डिजिटल युग में उनका मजबूत साथी है. इस ऐप के इस्तेमाल से प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

Published: 12 Sep, 2025 | 11:06 AM