Bihar News: बिहार सरकार अपने किसानों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए लगातार कोशिशें करती रहती है. सरकार की यही कोशिश होती है कि किसान आधुनिक तकनीकों से लैस होकर खेती को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ खुद का भी विकास करें. इसी कड़ी में सरकार अब किसानों को तकनीक से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. जिसके चलते सरकार ने ‘बिहार कृषि मोबाइल एप’ की शुरुआत की है, जो किसानों के लिए एक एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है, यानी किसानों को उनके हित से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं.
किसानों में भरोसा बनाना
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत ‘बिहार कृषि मोबाइल एप’ को विकसित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल ऐप की मदद से सरकार का उद्देश्य किसानों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उन्हें योजनाओं के लिए आवेदन और लाभ एक ही जगह पर आसानी से पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना है. ताकि किसानों में सरकार के प्रति भरोसा बनाया जा सके. कृषि मंत्री ने बताया कि अबतक 6.90 लाख से ज्यादा किसान इस ऐप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.