PM मोदी के भाषण का फैक्ट चेक.. ट्रैक्टर पर Rs 40 हजार बचने और पहले ज्यादा टैक्स पर क्या साबित हुआ

Tax on Tractor: जीएसटी रिफॉर्म के बाद ट्रैक्टर की कीमतों में भारी गिरावट की बात कही जा रही है. पीएम मोदी ने भी किसानों को 40 हजार रुपये बचने की बात कही है. लेकिन, पहले ज्यादा और अब कम टैक्स को लेकर बहस छिड़ गई है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 25 Sep, 2025 | 03:25 PM

GST Reforms Impact on Tractor Price: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 से पहले ट्रैक्टर खरीद पर 70 हजार रुपये तक टैक्स लगता था, जबकि अब केवल 30 हजार रुपये टैक्स लग रहा है और किसानों को 40 हजार रुपये की बचत हो रही है. ट्रैक्टर की कीमतों और टैक्स को लेकर छिड़ी बहस के बीच आंकड़ों की जांच के लिए टैक्स एक्सपर्ट और ट्रैक्टर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों से बातचीत के बाद जो नतीजे सामने आए हैं वो यहां आपके हम बताने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने ट्रैक्टर पर टैक्स को लेकर क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया. पीएम ने जीएसटी रिफॉर्म्स को महा बचत उत्सव बताते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को लाभ हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले एक ट्रैक्टर खरीदने पर 70 हजार रुपये से अधिक टैक्स देना पड़ता था. अब उसी ट्रैक्टर पर सिर्फ 30 हजार रुपये का टैक्स लग रहा है. यानी किसान को एक ट्रैक्टर पर सीधे 40 हजार रुपये की बचत हो रही है.

2014 से पहले ट्रैक्टर खरीद पर टैक्स

टैक्स इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट और इनवेस्टमेंट फर्म के डायरेक्टर ने कहा कि उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2014 से पहले यानी 2012-13 में कई तरह के टैक्स लगते थे. उन्होंने बताया कि उस वक्त ट्रैक्टर्स पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में 12.5 फीसदी टैक्स लगता था और वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) के रूप में 14.5 फीसदी टैक्स लगता था. दोनों को मिलाकर कुल 27 फीसदी टैक्स लगता था. उन्होंने कहा कि कुछ राज्य स्टेट टैक्स भी लगाते थे, तो अलग-अलग राज्य में इसमें फर्क भी था.

  • इन टैक्स के लगने से 5 लाख एक्स शोरूम कीमत वाले ट्रैक्टर की कीमत 6.35 लाख रुपये हो जाती थी.
  • एक्साइज ड्यूटी 12.5 फीसदी के हिसाब से 62 हजार रुपये टैक्स
  • वैट 14.5 फीसदी के हिसाब से 72 हजार रुपये टैक्स.
  • अब 5 लाख के ट्रैक्टर पर 1.35 लाख रुपये टैक्स जुड़कर उसकी कीमत 6.35 लाख रुपये हो गई.

जीएसटी के बाद ट्रैक्टर पर टैक्स

पीएम मोदी ने 2014 के बाद जब जीएसटी लागू किया तो इसमें सभी टैक्स को मिला दिया गया. जीएसटी आने के बाद 5 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत वाला ट्रैक्टर 5.90 लाख रुपये का हो गया है.
ट्रैक्टर पर जीएसटी 18 फीसदी यानी 90 हजार रुपये टैक्स लगा. इस तरह से ट्रैक्टर की कीमत 5.90 लाख रुपये हो गई. यानी पहले की तुलना में ट्रैक्टर का दाम 45 हजार रुपये कम हो गया.

ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन ने क्या कहा

दिल्ली में ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन और बड़े ट्रैक्टर डीलर चंद्र भूषण गुप्ता ने किसान इंडिया को बताया कि मोदी सरकार के जीएसटी रिफॉर्म के फैसले से वाहनों की कीमतों में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर 40 हजार रुपये सस्ते हुए हैं.

18 और 5 फीसदी जीएसटी पर कन्फ्यूज न हों किसान

उन्होंने स्पष्ट किया कि लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि जब 5 फीसदी जीएसटी कर दी गई है तो 18 फीसदी क्यों कैलकुलेट की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर के टायर और कुछ स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी किया गया है. ओवरऑल 70 फीसदी ट्रैक्टर के पार्ट पर 18 फीसदी जीएसटी लग रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनकी जो खरीद बिलिंग है वो भी 18 फीसदी जीएसटी पर है.

इस तरह से फैक्ट चेक में पीएम मोदी का दावा सही साबित होता है कि किसानों को 40 हजार रुपये तक की बचत हो रही है और 2014 से पहले ज्यादा टैक्स लगता था.

Published: 25 Sep, 2025 | 02:57 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%