पलभर में करोड़पति बन गई मजदूर महिला, खेत में काम करते हुए मिले 8 बेशकीमती हीरे

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में मजदूर महिला की किस्मत चमक उठी. खेत में काम करते हुए उसे एक सप्ताह में 8 बेशकीमती हीरे मिले. इन हीरों की नीलामी से वह करोड़पति बन सकती है. परिवार में खुशी का माहौल है और गांव में चर्चा तेज है.

नोएडा | Published: 18 Sep, 2025 | 05:28 PM

Madhya Pradesh news: किस्मत कब और कैसे बदल जाए यह कोई नहीं जानता. मेहनत अगर सच्ची नीयत से की जाए तो उसका फल जरूर मिलता है. ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की एक मजदूर महिला के साथ. खेतों में मेहनत करने वाली यह महिला कुछ ही पलों में करोड़पति बन गई, जब उसे अपनी खदान से एक साथ 8 बेशकीमती हीरे मिले.

एक हफ्ते में मिली बड़ी खुशखबरी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बड़गड़ी गांव की रहने वाली रचना गोलदार ने हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान में खुदाई का काम शुरू किया था. महज एक हफ्ते में ही उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें 8 हीरे मिले. यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे महिला की किस्मत का बड़ा मोड़ बता रहे हैं.

सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट

हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, मिले हुए हीरों में से 6 जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 2.53 कैरेट है. इनमें सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है, जिसे बेहद कीमती माना जा रहा है. बाकी दो हीरे ऑफ-कलर के हैं, लेकिन उनकी भी बाजार में अच्छी कीमत लग सकती है.

हीरे होंगे नीलामी में शामिल

रचना गोलदार ने अपने सभी हीरों को हीरा कार्यालय ( Diamonds Office)में जमा करा दिया है. नियम के मुताबिक, अब ये हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि इन हीरों  से महिला को लाखों रुपये की आमदनी हो सकती है. यह रकम उनके पूरे परिवार के जीवन को नई दिशा देने वाली साबित होगी.

परिवार में खुशी का माहौल

रचना और उनके परिवार के लिए यह पल बेहद खास है. मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी इतनी जल्दी बदल जाएगी. अब परिवार के लोग इन पैसों से बच्चों की पढ़ाई, घर बनाने और भविष्य को सुरक्षित करने की योजना बना रहे हैं.

पन्ना की धरती पर हीरे की चमक

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला अपनी हीरों की खदानों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. यहां की धरती ने कई बार गरीब मजदूरों और किसानों की किस्मत बदल दी है. मेहनतकश लोगों को यहां कभी न कभी हीरा मिलने की उम्मीद रहती है. हाल ही में रचना गोलदार को मिले 8 हीरे इसका बड़ा उदाहरण हैं. उनकी मेहनत और किस्मत ने उन्हें नई राह दिखाई है. यह घटना न केवल उनके परिवार के लिए खुशियां लाई है बल्कि गांव के लोगों को भी प्रेरणा दी है कि पन्ना की धरती पर मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.

निम्नलिखित फसलों में से किस फसल की खेती के लिए सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है?

Poll Results

गन्ना
0%
धान (चावल)
0%
बाजरा (मिलेट्स)
0%
केला
0%