Maharashtra News: महाराष्ट्र में बीते कई दिनों से बारिश का दौरा जारी है. इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. कहा जा रहा है बाढ़ और बारिश से हजारों हेक्टेयर में लगी खरीफ और बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. खास कर मराठवाड़ा क्षेत्र में बाढ़ से ज्यादा ही फसल को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में कर्जमाफी का मुद्दा फिर से गरमा गया है. शरद पवार के बाद अब NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार से तत्काल राहत पैकेज जारी करने और कर्जमाफी की मांग की है. हालांकि, पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने फसल नुकसान के रूप में 1,64,000 किसानों के लिए 2,215 करोड़ रुपये का राहत पैकेज मंजूर किया था.
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि हमारी हमेशा से मांग रही है कि किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए. 2 महीने पहले जब महाराष्ट्र में बारिश शुरू हुई थी तब मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और स्पेशल मुआवजा पैकेज जारी करने के लिए अनुरोध किया था. मैंने शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की और अनुरोध किया. मेरा केवल एक उदेश्य है कि किसी तरह किसानों की मदद की जाए. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को आगे आना होगा. सुप्रिया सुले ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी. ऐसे में हमें उम्मीद है कि आज के कैबिनेट सत्र में पूरा कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरी यह कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास होना चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान से की थी मुलाकात
दरअसल, बीते 24 सितंबर को सांसद सुप्रिया सुले ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मुलाकात की थी. तब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया था कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को महाराष्ट्र की बाढ़ की गंभीर हालत से अवगत कराया है. उन्होंने कहा था कि किसानों को भारी नुकसान हुआ है और कई जगहों पर मिट्टी बह जाने की वजह से खेती के लिए जमीन खराब हो गई है. साथ ही बारिश और बाढ़ के कारण फसलें खराब हो गई हैं, जिससे किसानों की जिंदगी और आमदनी दोनों पर बड़ा असर पड़ा है. इस स्थिति को देखते हुए सुप्रिया सुले ने केंद्रीय मंत्री से महाराष्ट्र में आपदा घोषित करने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने किसानों के लिए केंद्र सरकार से खास वित्तीय सहायता और पूरा कर्ज माफ करने की भी जोरदार अपील की थी. उन्होंने कहा कि किसानों को फिर से खेती करने के लिए बिना ब्याज या कम ब्याज वाले कर्ज दिए जाएं और उनके ऊपर पहले से लिए गए कर्जों का कोई दबाव न बनाया जाए.
केंद्रीय कृषीमंत्री मा. शिवराजसिंह चौहान जी यांची भेट घेऊन त्यांना महाराष्ट्रातील पूरस्थितीची भीषण स्थिती सांगितली. राज्यातील शेतकऱ्यांचे अनोतान नुकसान झाले आहे. अनेक ठिकाणी शेतातील माती वाहून गेली असून शेती नापिक होण्याचा धोका निर्माण झाला आहे. अतिवृष्टीमुळे पीके जाग्यावर कुजली… pic.twitter.com/XyP3z4SmIM
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 24, 2025
शरद पवार ने की थी कर्जमाफी की मांग
बता दें कि सुप्रिया सुले से पहले शरद पवार भी राज्य सरकार से पूर्ण कर्जमाफी की मांग कर चुके हैं. बीते 15 सितंबर को शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर किसानों की दुर्दशा के लिए लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. उन्होंने नासिक में पार्टी द्वारा आयोजित मार्च में कहा था कि सरकार को किसानों की मदद करने के लिए कर्जमाफी करनी चाहिए.