Haryana News: हरियाणा के करनाल स्थित नीलोखेड़ी अनाज मंडी में शनिवार को उस समय तनाव फैल गया, जब स्थानीय किसानों और मजदूरों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे इलाके की सामान्य गतिविधियां बाधित हो गईं. करीब दोपहर 1 बजे, किसानों ने मंडी गेट के सामने सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया. उनका आरोप था कि धान की खरीद नहीं हो रही है और चावल मिल मालिक फसल खरीदने नहीं आ रहे. किसान बोले कि वे पिछले 4-5 दिनों से मंडी में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. इस प्रदर्शन के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. वहीं, किसानों का आरोप है कि धान की खरीद न्यूनतम समर्थ मूल्य (MSP) पर नहीं हो रहा है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठना पड़ रहा है.
किसानों ने कहा कि पिछले हफ्ते धान की खरीद 1,500 रुपये से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हुई है. एक किसान ने कहा कि ऐसे में हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन कोई मिलर नहीं आ रहा. ऐसे मिलर्स को ब्लैकलिस्ट किया जाए और उनके नाम भविष्य के लिए सार्वजनिक किए जाएं. एक अन्य किसान ने आरोप लगाया कि मंडी समिति के सचिव भी उनकी बात नहीं सुन रहे. उन्होंने कहा कि हम ऐसे हालात में अपनी फसल नहीं बेचेंगे.
नहीं हो रही एमएसपी पर धान की खरीद
द ट्रब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, एक किसान ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि एमएसपी पर धान की खरीद 22 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. हमारी फसल में नमी की कोई समस्या नहीं है, फिर भी इसे एमएसपी से कम दाम पर खरीदा जा रहा है. इस दौरान बुटाना थाने के एसएचओ और मंडी समिति के सचिव मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की.
तरावड़ी मंडी के मजदूरों का विरोध-प्रदर्शन
नीलोखेड़ी मंडी समिति के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि मिलर धान नहीं खरीद रहे हैं. हमने निगधू से एक और खरीदार को बुलाया है और यह मुद्दा सीनियर अफसरों तक पहुंचाया गया है. किसानों को जल्द खरीद शुरू होने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने रोड जाम हटा दिया. इसी बीच, करीब 2:30 बजे मजदूरों ने भी मंडी में हड़ताल शुरू कर दी. लेबर मंडी नीलोखेड़ी के अध्यक्ष गौरव प्रधान के नेतृत्व में मजदूरों ने तरावड़ी मंडी के मजदूरों के बराबर वेतन देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.