PM मोदी ने इस राज्य को दी बड़ी सौगात, बोले-1 लाख परिवारों को मिला मुफ्त बिजली कनेक्शन.. हर घर तक पहुंचेगा नल का पानी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में पहले केवल 25-30 हजार घरों में पाइप से पानी आता था, जो अब बढ़कर 3.5 लाख हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि रेल और सड़क बजट कई गुना बढ़ाया गया है, जिससे आम लोगों और किसानों को लाभ मिल रहा है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 13 Sep, 2025 | 03:44 PM

Manipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों के लिए पक्के मकान बनाने की योजना के तहत मणिपुर में अब तक करीब 60,000 घर बनाए जा चुके हैं. पहले यहां बिजली की भारी किल्लत थी, लेकिन अब एक लाख से ज्यादा परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की माताओं और बहनों को पानी के लिए पहले बहुत परेशान होना पड़ता था. इस समस्या को हल करने के लिए ‘हर घर नल से जल’ योजना शुरू की गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी घरों तक नल का जाल पहुंचेगा और गरीबों को पक्का मकान मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में अब तक 15 करोड़ लोगों को नल से जल मिल चुका है. मणिपुर की बात करें तो 7  से 8 साल पहले यहां सिर्फ 25,000 से 30,000 घरों में ही पाइप से पानी आता था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 3.5 लाख से ज्यादा हो चुकी है. उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही मणिपुर के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले की तुलना में मणिपुर में रेल और सड़क बजट कई गुना बढ़ाया गया है. शहरों के साथ-साथ गांवों को भी सड़कों से जोड़ने की कोशिश की गई है. इससे आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा. रेलवे नेटवर्क बढ़ने से किसान उपनी उपज को आसानी से राज्य के किसी में कोने में बेच सकेंगे.

विस्थापितों के लिए बनाए जा रहे 7,000 नए मकान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार मणिपुर में हालात सामान्य करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. उन्होंने जानकारी दी कि जिन परिवारों को हिंसा के कारण अपना घर छोड़ना पड़ा, उनके लिए 7,000 नए मकान बनाए जा रहे हैं. इसके लिए हाल ही में लगभग 3,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर किया गया है, जिसमें से 500 करोड़ रुपये सिर्फ विस्थापित लोगों की मदद के लिए तय किए गए हैं.

समस्याओं को हल करने के लिए कई योजनाएं लागू

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें मणिपुर के आदिवासी युवाओं के सपनों और संघर्षों की पूरी जानकारी है और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार स्थानीय प्रशासन और पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए उन्हें जरूरी फंड और संसाधन उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर आदिवासी समुदाय का विकास, देश की प्राथमिकता है.

मणिपुर की पहाड़ियां प्रकृति का अनमोल तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के सामाजिक ढांचे पर बात करते हुए कहा कि पहले पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पताल सिर्फ एक सपना थे. अगर किसी को बीमारी हो जाती थी, तो अस्पताल पहुंचने में ही बहुत समय लग जाता था. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुराचांदपुर में मेडिकल कॉलेज खोला गया है, जहां अब नए डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर की पहाड़ियां प्रकृति का अनमोल तोहफा हैं और यहां के लोगों की मेहनत की मिसाल भी.

 

 

 

 

 

 

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 13 Sep, 2025 | 03:36 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?