Today Weather: कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में सर्दी ने अचानक तीखा रूप ले लिया है. पहाड़ी इलाकों से चल रही बर्फीली हवाओं का असर अब मैदानी राज्यों तक साफ दिखाई दे रहा है. सुबह और रात के समय कंपकंपी वाली ठंड, घना कोहरा और गिरता तापमान आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन ठंड के लिहाज से और ज्यादा मुश्किल भरे हो सकते हैं.
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की दोहरी मार
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से इन दिनों घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं. कई इलाकों में सुबह दृश्यता शून्य के करीब पहुंच गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि शीतलहर के चलते ठंड का असर दिन में भी बना रह सकता है.
दिल्ली में धूप के बावजूद ठिठुरन
दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन चढ़ने के साथ धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड बनी रही. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21–22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9–10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. 24 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे अधिकतम तापमान गिरकर 18–20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है. 25 से 28 दिसंबर के बीच आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का से मध्यम कोहरा परेशान कर सकता है.
उत्तर प्रदेश में गलन वाली ठंड
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़का है. लखनऊ, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद में रात का तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. पछुआ हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है और दिन में भी ठंड महसूस हो रही है. मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 23 से 28 दिसंबर के बीच कई जिलों में घना और अत्यंत घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बन सकती है.
बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट
बिहार में कड़ाके की ठंड लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है. राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 14–16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के लिए कोल्ड डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सुबह और शाम के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा रहेगा.
झारखंड में तापमान में और गिरावट
झारखंड के 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. रांची, बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जैसे इलाकों में अधिकतम तापमान 18–20 डिग्री से नीचे चला गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 4–6 डिग्री तक गिर सकता है. अगले छह दिनों तक धुंध और शीतलहर का असर बने रहने के आसार हैं.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला
उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. देहरादून में अधिकतम तापमान 22–23 डिग्री और न्यूनतम 7–8 डिग्री रह सकता है. हिमाचल प्रदेश में शिमला का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर गया है, जबकि मनाली में दिन का तापमान 3 डिग्री और रात में माइनस 8 से 9 डिग्री तक जाने की आशंका है.
मध्य प्रदेश में भी बढ़ी सर्दी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग में घना कोहरा और शीतलहर का असर दिखेगा. यहां न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री और अधिकतम 18–20 डिग्री के आसपास रह सकता है. सुबह के समय वाहन चलाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
कुल मिलाकर, पहाड़ों से आई ठंड ने उत्तर और मध्य भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आने वाले दिन सर्दी के लिहाज से और भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.