जुलाई का आखिरी हफ्ता देश के कई राज्यों में बदलते मौसम के साथ शुरू हुआ है. एक तरफ दिल्ली में उमस से परेशान लोगों को आज थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, तो वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का खतरा मंडरा रहा है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बारिश से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
दिल्ली में आज मिलेगी राहत की सांस
राजधानी दिल्ली के लोग कई दिनों से चिपचिपी उमस और गर्मी से परेशान थे. लेकिन आज का दिन राहत लेकर आ सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्ष्मी नगर, रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, पंजाबी बाग और पश्चिम विहार जैसे हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. तापमान 27 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी थोड़ी कम महसूस होगी. हालांकि यह बारिश बहुत भारी नहीं होगी, लेकिन उमस से राहत जरूर देगी.
उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम बन सकता है खतरनाक
दिल्ली जहां कुछ राहत की ओर बढ़ रही है, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के हालात चिंताजनक बने हुए हैं. दोनों राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात (आकाशीय बिजली) का खतरा बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में अचानक मौसम बिगड़ने के आसार हैं. बिहार के पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि लोग बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और खुले इलाकों में खड़े होने से बचें.
राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भी मॉनसून सक्रिय हो गया है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और सिरोही जैसे शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें, क्योंकि बारिश से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और ट्रैफिक पर असर पड़ सकता है.
मध्य प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी
मध्य प्रदेश में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय है. गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर जैसे जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, विदिशा, रायसेन, बैतूल और छिंदवाड़ा जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां के नदी-नाले पहले से ही भरे हुए हैं, ऐसे में अतिरिक्त बारिश बाढ़ जैसे हालात बना सकती है.
पहाड़ों में आफत बनी बारिश, सतर्कता जरूरी
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी है. कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और कई सड़कें बंद हो गई हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पहाड़ी इलाकों की यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन से ताजा जानकारी लें. लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और खतरे की स्थिति बन सकती है.