Fish Farming : आज के समय में खेती के साथ-साथ मछली पालन किसानों के लिए कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला काम बनता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मछली की मांग गांव से लेकर शहर तक पूरे साल बनी रहती है. यही वजह है कि मछली पालन में नुकसान का खतरा कम और कमाई की संभावना ज्यादा होती है. अगर सही किस्म की मछली चुनी जाए, तो छोटा सा तालाब भी किसान को अच्छी आमदनी दिला सकता है. खासकर सिंगल कांटे वाली मछलियां बाजार में तेजी से बिकती हैं और हाथोंहाथ खरीदार मिल जाते हैं.
कम लागत में मछली पालन क्यों बन रहा है फायदे का सौदा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मछली पालन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एक बार सही व्यवस्था करने के बाद खर्च सीमित रहता है. तालाब चाहे छोटा हो या मध्यम आकार का, सही देखभाल और सही प्रजाति के साथ अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है. मछली पालन में दवा, चारा और पानी का सही प्रबंधन किया जाए, तो लागत कम रहती है और मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है. सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाएं और अनुदान भी किसानों के लिए इस काम को आसान बना रहे हैं.
सिंगल कांटे वाली मछली क्यों है सबसे ज्यादा पसंद?
मछली पालन में सबसे जरूरी होता है सही किस्म का चुनाव. सिंगल कांटे वाली मछली बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. इस किस्म की मछली खाने में आसान होती है, इसलिए ग्राहक इसे ज्यादा खरीदते हैं. इसकी मांग इतनी ज्यादा रहती है कि कई बार व्यापारी खुद तालाब पर आकर मछली खरीद लेते हैं. इससे किसानों को बाजार जाने की झंझट भी नहीं रहती और समय की बचत होती है.
छोटे तालाब में भी मिलता है बड़ा मुनाफा
रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे तालाब में भी मछली पालन करके अच्छा फायदा कमाया जा सकता है. एक तालाब तैयार करने में ढाई से तीन लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. इसमें हजारों की संख्या में मछली के बच्चे डाले जाते हैं. सही देखभाल और संतुलित चारा देने से मछलियां तेजी से बढ़ती हैं. करीब छह महीने में मछली पूरी तरह तैयार हो जाती है और बिक्री के लिए तैयार रहती है. इस दौरान खर्च निकालने के बाद अच्छी-खासी बचत हो जाती है.
6 महीने में तैयार, पूरे साल रहती है मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस किस्म की मछली करीब छह महीने में बाजार के लायक हो जाती है. यही वजह है कि किसान साल में एक से ज्यादा बार इसका उत्पादन कर सकते हैं. मछली की मांग पूरे साल बनी रहती है, इसलिए बेचने में कोई परेशानी नहीं होती. छोटे किसान भी इस काम को शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपने तालाबों की संख्या बढ़ाकर इसे बड़ा कारोबार बना सकते हैं. सही जानकारी, मेहनत और धैर्य के साथ मछली पालन वाकई किसानों की किस्मत बदलने का काम कर सकता है.