Today Weather: देशभर में मौसम का मिजाज इन दिनों लगातार बदलता नजर आ रहा है. कहीं तेज ठंड और शीतलहर लोगों को कंपा रही है तो कहीं घना कोहरा जनजीवन को थामे हुए है. सुबह घर से निकलते ही सड़कों पर छाई सफेद धुंध लोगों की रफ्तार को धीमा कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. 15 दिसंबर को पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड का असर और गहराने वाला है. कई जगह दृश्यता बेहद कम हो चुकी है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. तो चलिए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.
दिल्ली में धूप के दर्शन मुश्किल
राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी चिंता का कारण बना हुआ है. 15 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता काफी कम हो सकती है. प्रदूषण के ऊंचे स्तर के कारण धूप निकलने की उम्मीद भी कम जताई जा रही है. अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. खासकर सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर
उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 15 दिसंबर को कई जिलों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वाराणसी में गंगा घाट कोहरे की मोटी चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. कानपुर, इटावा, बरेली, मुजफ्फरनगर और सोनभद्र में एक बार फिर शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित रहेगा.
बिहार में बढ़ेगी ठंड की मार
बिहार में भी ठंड का असर और तेज होने के संकेत हैं. 15 दिसंबर से पटना, गया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इससे ठिठुरन बढ़ेगी और बुजुर्गों व बच्चों को खास ध्यान रखने की जरूरत होगी.
झारखंड में फिर शीतलहर की चेतावनी
झारखंड के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और बोकारो में एक बार फिर शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. ठंड के चलते सुबह और रात के समय लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम और सख्त होने वाला है. देहरादून में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. नैनीताल में ठंड और बढ़ेगी, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने का अनुमान है. हिमाचल के मनाली में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है और न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. शिमला में भी ठंड तेज रहेगी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में मौसम सामान्यतः साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. भोपाल में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजस्थान में 15 दिसंबर को कई जिलों में बादल छा सकते हैं. सीकर, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और जोधपुर में शीतलहर का असर रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं लोगों को कंपा सकती हैं.
कुल मिलाकर देश के बड़े हिस्से में ठंड और कोहरा आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है.
उत्तर भारत में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घना कोहरा लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर जैसे शहरों में सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सड़कों पर वाहन चालकों को बेहद सावधानी बरतनी पड़ रही है. वहीं हरियाणा के पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन और होशियारपुर में भी कोहरे का असर साफ नजर आ रहा है, जिससे ट्रेनें और बसें देरी से चल रही हैं.