‘मोंथा’ तूफान से बिहार-बंगाल में बिगड़ा मौसम, दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण और ठंड का असर

दिल्ली-एनसीआर में जहां सुबह की शुरुआत धुंध और हल्की ठंड के साथ हो रही है, लेकिन दूसरी ओर, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बिहार, बंगाल और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 1 Nov, 2025 | 07:15 AM

Today Weather: नवंबर की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर में जहां सुबह की शुरुआत धुंध और हल्की ठंड के साथ हो रही है, वहीं दोपहर में धूप निकलने से हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है. लेकिन दूसरी ओर, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने बिहार, बंगाल और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मूड

दिल्ली और आसपास के इलाकों में नवंबर की शुरुआत हल्की ठंड और धुंध के साथ हुई है. सुबह के समय सड़कों पर हल्की धुंध की चादर देखी जा सकती है, जिससे दृश्यता (visibility) पर असर पड़ रहा है. वहीं दोपहर में सूर्य की किरणें दस्तक दे रही हैं, जिससे मौसम खुशनुमा लग रहा है.

हालांकि, प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है. रात में ठंड और अधिक बढ़ने के आसार हैं.

उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड की दस्तक

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों  पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है. सुबह और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में कोहरा और ठंड का असर और बढ़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में 6 नवंबर तक बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का आगा ते हो जाएगा.

किसानों के लिए यह बारिश दोधारी तलवार साबित हो सकती है, एक ओर रबी की फसलों के लिए नमी का फायदा होगा, तो दूसरी ओर पहले से खड़ी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है.

बिहार में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा‘ का कहर

बिहार में इस समय मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफानमोंथा’ के असर से राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. इनमें से 7 जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.

तेज हवाओं के साथ हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. गंगा किनारे के जिलों में जलभराव और खेतों में पानी भरने की स्थिति बन गई है. धान की फसल पर इसका सीधा असर पड़ सकता है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

राजस्थान में मौसमी बदलाव, कई जगहों पर बारिश

राजस्थान में भी मौसम ने करवट ली है. बीते 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आगामी 3-4 दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर महसूस होने लगेगा.

उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट

उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है.

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का प्रभाव अब धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह तूफान अब कमजोर तो पड़ा है, लेकिन इससे बनी हवाओं की प्रणाली अभी भी भारी बारिश का कारण बन सकती है.

कुल मिलाकर नवंबर का पहला दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रूप लेकर आया है. उत्तर भारत में जहां सर्दी की दस्तक शुरू हो चुकी है, वहीं पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश से मौसम नम और ठंडा हो गया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 1 Nov, 2025 | 06:59 AM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?