देश के कृषि क्षेत्र के विस्तार और किसानों के विकास के लिए केंद्र सरकार हमेशा प्रयासरत रहती है. सरकार का एकमात्र उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाकर उन्हें सशक्त करना और कृषि क्षेत्र को विस्तार देना है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर काम भी किए जा रहे हैं. बता दें कि, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेंगलुरु में ICAR (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) के संस्थानों का दौरा किया जहां उन्होंने किसानों और पशुपालकों से सीधी बातचीात भी की. इस दौरान कृषि मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब किसी की मेहरबानी पर जिंदा नहीं रहेगा. किसानों की आय बढ़ाना और जीवन आसान बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है.
इंटीग्रेटेड फार्मिंग से बढ़ेगी आय
कृषि मंत्री शिवारज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत करते हुए उन्हें इंटीग्रेटेड फार्मिंग अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा देश की खेती अब केवल गेहूं, धान या गन्ने की फसल तक सीमित नहीं रेहगी. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे इंटीग्रेटेड फार्मिंग यानी एकीकृत खेती को अपनाएं. बता दें कि, इस तरह की खेती में किसान एक ही जमीन पर एक साथ कई तरह की फसलों को उगा सकते हैं. जिनसे एक ही समय पर अलग-अलग तरह के उत्पादन मिल सकते हैं और किसानों को उनकी बिक्री पर कीतम भी अच्छी मिलेगी. इन फसलों में अनाज, दालें, तिलहन, सब्जियाँ, फल, फूल, औषधीय पौधों के साथ ही पशुपालन भी शामिल है. इंटीग्रेटेड फार्मिंग की मदद से एक ही खेत से अलग-अलग फसलों से मिलने वाली पैदावार से किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी.
कृषि मंत्री की किसानों से अपील
किसानों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से केमिकल पेस्टीसाइड को कम इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने किसानों को बताया कि जरूरत से ज्यादा केमिकल कीटनाशक या पेस्टीसाइड्स के इस्तेमाल से न केवल जमीन को नुकासन पहुंतचता है बल्कि ऐसे बहुत से मित्र कीट होते हैं जो कि कीटनाशकों के प्रभाव से नष्ट हो जाते हैं. इसके साथ ही इन कीटनाशकों का इंसानों पर भी बुरा असर पड़ता है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों तक कीटों को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जैविक तरीकों की जानकारी जरूर पहुंचाई जानी चाहिए. इस दौरान कृषि मंत्री ने कीटों के जैविक नियंत्रण के लिए NBAIR संस्थान के काम की सराहना भी की.
किसानों का विकास सरकार का उद्देश्य
किसानों के साथ सीधे बातचीत के दौरान उन्हें इंटीग्रेटेड फार्मिंग जैसी खेती को अपनाने के साथ ही उन्हें आधुनिक और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना और ट्रेनिंग देना सरकार की मंशा को साफ तौर पर दर्शाता है. सरकार द्वारा की जा रही इन कोशिशों से ये संकेत मिलता है कि सरकार किसानों की भलाई और उनके हितों के लिए काम करते हुए देश के कृषि क्षेत्र को आगे ले जाना चाहते हैं.