लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त का पैसा जारी, महिलाओं के खाते में पहुंचे 1836 करोड़ रुपये

Ladli Behna Yojana Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं और अपनी बहनों को वित्तीय दिक्कत नहीं होने देंगे. यह योजना सिर्फ पैसे देने तक सीमित नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रही है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 16 Jan, 2026 | 05:13 PM

Ladli Behna Yojana 32th Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं और अपनी बहनों को वित्तीय दिक्कत नहीं होने देंगे. यह योजना सिर्फ पैसे देने तक सीमित नहीं है, बल्कि लाखों परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों में स्थिरता और आत्मविश्वास भी जोड़ रही है. घर के छोटे-बड़े खर्च, बच्चों की पढ़ाई, दवा और राशन जैसे जरूरी कामों में यह राशि महिलाओं के लिए सहारा बन चुकी है. सीएम ने गैस रीफिल सब्सिडी के साथ ही कई परियोजनाओं के लिए धनराशि को मंजूरी दी है.

माखननगर से सीएम ने जारी की राशि

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के माखननगर से सिंगल क्लिक के जरिए 32वीं किस्त जारी कर दी है. दोपहर करीब दो बजे शुरू हुए कार्यक्रम में प्रदेश की लगभग 1 करोड़ 25 लाख 31 हजार पात्र महिलाओं के खातों में 1836 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गई है. हर लाभार्थी महिला को 1500 रुपये दिए गए हैं.

एलपीजी रिफिल अनुदान से रसोई को राहत

लाड़ली बहना योजना के साथ-साथ महिलाओं को एलपीजी रिफिल अनुदान का भी लाभ दिया. मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के जरिए गैस सब्सिडी की राशि भी ट्रांसफर कर दी है. प्रदेश की करीब 29 लाख महिलाओं को दो माह की सब्सिडी के रूप में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जारी की गई है. वहीं नर्मदापुरम जिले में ही 51 हजार से अधिक लाभार्थियों को लगभग 1.66 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया है. इससे बढ़ती महंगाई के बीच रसोई गैस का बोझ कुछ हल्का होगा.

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य और अब तक का सफर

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत साल 2023 में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई थी. योजना का मकसद यही है कि महिलाओं को छोटे खर्चों के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े. यह राशि दवा, बच्चों की पढ़ाई, घरेलू जरूरतों और बचत जैसे कामों में मदद करती है. पिछली यानी 31वीं किस्त 9 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें करीब 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं के खातों में लगभग 1857 करोड़ रुपये भेजे गए थे. इस बार किस्त में थोड़ी देरी जरूर हुई, लेकिन अब महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचने वाला है.

32वीं किस्त की सूची में बदलाव

इस बार योजना की सूची से कुछ महिलाओं के नाम हटाए गए हैं. इसकी मुख्य वजह उम्र से जुड़ी शर्त है. जिन महिलाओं की उम्र 31 दिसंबर तक 60 साल पूरी हो चुकी है, उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है. नियमों के अनुसार इस योजना का लाभ 21 से 60 साल की उम्र तक ही दिया जाता है. सरकार का कहना है कि पात्रता के नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे.

पात्रता और अपात्रता के नियम

लाड़ली बहना योजना का लाभ वही महिलाएं ले सकती हैं जो मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हों. योजना में विवाहित महिलाएं, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं शामिल हैं. उम्र की सीमा 21 से 60 साल तय की गई है. वहीं जिन परिवारों की सालाना आय 2 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा है, या परिवार का कोई सदस्य आयकर देता है, सरकारी नौकरी करता है या पेंशन लेता है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना की राशि सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजी जाती है.

लाडली बहना योजना की लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक

लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अंतिम सूची” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

ओटीपी डालते ही आपकी स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी. यहां आप आसानी से देख सकते हैं कि आपका नाम लाडली बहना योजना की सूची में है या नहीं. अगर नाम लिस्ट में है, तो आपको योजना का लाभ मिलेगा और किस्त की राशि सीधे आपके बैंक खाते में आएगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 16 Jan, 2026 | 04:55 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है