लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर सीएम का तोहफा, शगुन में दी जायेगी 250 रुपये अतिरिक्त राशि

सीएम यादव ने कहा कि बहने हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात हैं. उन्होंने कहा कि बहनें अपने भाइयों के लिए सबकुछ न्यौछावर कर देती हैं.प्यार, सम्मान, दुलार और दूसरे परिवार में जाकर उनका सम्मान भी बढ़ाती हैं.

नोएडा | Published: 3 Aug, 2025 | 08:50 PM

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार एक बड़ी खुशखबरी लाई है जिसके बाद यहां की महिलाओं के चेहरे पर खुशी की लहर है. प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं के लिए अहम घोषणा की है. जिसके तहत रक्षाबंधन के अवसर पर 7 अगस्त को लाडली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में दी जायेगी, जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार उनकी सेवा में हमेशा तत्पर है. बता दें कि, ये 250 रुपये की राशि, एमपी की लाडली बहन योजना के तहत दी जाने वाली 1250 रुपये से अलग हटकर दी जाएगी.

4 हजार बहनों को रोजगार

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.सरकार ने योजना महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए चलाई है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल कंपनी में वर्तमान में 1500 बहनों को रोजगार मिल रहा है वहीं आने वाले समय में 4 हजार बहनों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही सीएम यादव ने बताया कि कंपनी को सरकार की तरफ से एक नई जगह उपलब्ध कराई जा रही है. बता दें कि इस जगह पर प्रदेश की महिलाओं के लिए रहने की सुविधा भी होगी.

कपड़े बनाकर विदेशों में कर रहीं निर्यात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रतिभा सिंटेक्स कंपनी भी प्रदेश की 7 हजार से ज्यादा बहनों को रोजगार दे रही है और ये बहनें अपनी मेहनत, हुनर और कार्य कुशलता से ऐसे प्रोडक्ट्स बना रही हैं जिन्हें सीधे अमेरिका के लिए एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. कंपनी में काम करने वाली महिलाओं के द्वारा करीह 11 लाख यूनिट कपड़े बनाकर अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही सीएम यादव ने बताया कि उज्जैन के कपड़ा मिलों से पहले में 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता था, वहीं अह वर्तमान में 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा रहा है और आने वाले समय में यह संख्या लगातार बढ़ती जाएगी.

सीएम यादव ने कंपनियों का जताया आभार

सीएम यादव ने कहा कि बहने हमारे लिए ईश्वर की एक सौगात हैं. उन्होंने कहा कि बहनें अपने भाइयों के लिए सबकुछ न्यौछावर कर देती हैं.प्यार, सम्मान, दुलार और दूसरे परिवार में जाकर उनका सम्मान भी बढ़ाती हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार आने वाले समय में भी महिलाओं के हित के लिए बेहतर तरीके से काम करने की कोशिश करती रहेगी.

Published: 3 Aug, 2025 | 08:50 PM