मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों के लिए बिजली, सिंचाई की व्यवस्था मजबूत करने के इरादे से सोलर पंप योजना में दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ा दिया है. योजना के तहत सोलर सिंचाई सिस्टम लगवाने के लिए अब तक किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी मिलती थी. लेकिन, मध्य प्रदेश सरकार ने इस सब्सिडी को बढ़ाकर अब 90 फीसदी कर दी है. यानी अब 4.68 लाख कीमत वाले सोलर पंप को लगवाने के लिए किसानों को केवल 47 हजार रुपये ही देने होंगे. योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिन उज्जैन के तराना में किसानों को राहत राशि बांटने के कार्यक्रम में सोलर पंप योजना की सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने एक योजना और बनाई, जिसके लिए दीपावली के अवसर पर मेरी अपनी ओर से बधाई भी कि हमारे किसानों को भविष्य में बिजली के लिए वह अपना स्वयं का सोलर पंप लगाएं और सिंचाई सुविधा को बेहतर करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर पंप योजना के तहत पहले 40 फीसदी सब्सिडी किसानों को दी जा रही थी. अब 40 के बजाय 90 फीसदी सब्सिडी किसानों को राज्य सरकार देगी. केवल 10 फीसदी देकर किसान छूट पर सोलर पंप लगा सकते हैं. सीएम ने कहा कि 3 हॉर्स पावर, 5 हॉर्स पावर, 1 हॉर्स पावर के पंप लगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान चाहें जितने प्रकार के हॉर्स पॉवर के पंप लगवा सकते हैं. कुल मिलाकर के सरकार बिजली, पानी, सब प्रकार की मदद दे करके किसानों को नुकसान और आर्थिक बोझ से बचा रही है.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
41 हजार रुपये में मिलेगा 10 हॉर्स पॉवर वाला पंप
सोलर पंप योजना के तहत दिए जाने वाले सोलर पंप की कीमत उसके पॉवर के अनुसार है. 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप की कीमत 2.32 लाख रुपये है. जबकि, 7.5 हॉर्स पॉवर के सोलर सिस्टम 3.80 लाख रुपये और 10 हॉर्स पॉवर के सोलर सिस्टम का दाम 4.68 लाख रुपये है. इस सोलर सिस्टम पर 90 फीसदी सब्सिडी के बाद किसानों के लिए यह केवल 47 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
3 लाख वाला सोलर पंप 30 हजार में मिलेगा
सोलर पंप योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर 5 हार्स पॉवर से लेकर 10 हार्स पॉवर तक के सोलर पंप दिए जाएंगे. सरकार किसानों को 5 हार्सपॉवर का सोलर पावर पंप मात्र 30 हजार रुपए में दे रही है, जो बाजार में 3.30 लाख रुपये में मिलता है. वहीं, 7.5 हार्स पॉवर का पंप 41 हजार रुपए में दे रही है जो बाजार में 4.15 लाख रुपये कीमत का है. 10 हार्स पॉवर को सोलर पावर पंप 58 हजार रुपए में दे रही है.
आवेदन के लिए सोलर पंप योजना का पोर्टल लॉन्च
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पात्र लोगों को सोलर पंप योजना का लाभ देने के लिए जून महीने में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल लॉन्च कर चुकी है. इच्छुक किसान पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in पर जाकर सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, जिला कृषि कार्यालय में भी किसान सोलर पंप के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.