किसानों की खेती में पैसा बड़ी जरूरत होती है- बीज खरीदने हों, खाद लें या ट्रैक्टर का डीजल भराना हो. अक्सर किसान पैसे की कमी से परेशान रहते हैं और स्थानीय साहूकारों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेते हैं. इसी समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना शुरू की है. इस योजना के तहत किसानों को बहुत ही आसान तरीके से बैंक से कर्ज मिलता है और सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर पर. किसान क्रेडिट कार्ड योजना खेती से जुड़े हर छोटे-बड़े खर्च को पूरा करती है और किसानों को आत्मनिर्भर बनाती है.
योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मकसद यह है कि किसान एक ही कार्ड के जरिए खेती, पशुपालन और घरेलू जरूरतों के लिए पैसा निकाल सके. इसके लिए उन्हें बार-बार बैंक में कागज लेकर नहीं जाना पड़ता. किसान फसल बोने, फसल काटने, बीज-खाद लेने, पानी की मोटर बनवाने, मवेशी के और घर के जरूरी खर्चों के लिए भी इस कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं.
सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर लोन कैसे मिलता है?
KCC योजना के तहत किसान को जो ऋण मिलता है, उस पर सरकार 2 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी और 3 फीसदी समय पर भुगतान करने वालों को अतिरिक्त छूट देती है. यानी किसान समय पर पैसा लौटा दे तो उन्हें केवल 4 प्रतिशत ब्याज देना होता है. यह बाजार के किसी भी निजी लोन से बहुत सस्ता और सुविधाजनक है.
किन कामों के लिए मिल सकता है यह लोन?
- फसल लगाने और खेती के दिन-प्रतिदिन खर्चों के लिए.
- फसल कटाई के बाद के खर्च जैसे भंडारण और बिक्री के लिए.
- परिवार की उपभोग जरूरतों जैसे राशन, शिक्षा या छोटे खर्चों के लिए.
- खेत की मरम्मत, पंप सेट, ट्रैक्टर, हल, बोरिंग जैसी चीजों के लिए.
- पशुपालन, मुर्गी-पालन या दूध व्यवसाय जैसी गतिविधियों के लिए.
पात्रता और जरूरी कागजात
कौन ले सकता है KCC:-
- खुद जमीन वाले किसान
- किराए या बटाई पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसान
- किसान समूह (SHG या JLG) भी
जरूरी दस्तावेज:-
- आवेदन फार्म
- आधार कार्ड / वोटर ID / ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो (2)
- जमीन के कागजात या लीज पेपर
- बैंक पासबुक की कॉपी
- फसल पैटर्न और क्षेत्र की जानकारी
कितनी राशि तक मिल सकता है ऋण?
पहले साल किसान को उसकी फसल के हिसाब से लोन मिलता है- जैसे रोपणी लागत, कटाई खर्च, 10 फीसदी घर खर्च और 20 प्रतिशत रख-रखाव. अगर किसान समय पर भुगतान करता है तो अगले साल यह सीमा 10 फीसदी बढ़ जाती है. अधिकतम सीमा 5वें साल तक तय की जाती है जिसमें लघु सिंचाई, कृषि उपकरण या पशु खरीद जैसी लंबी अवधि के लोन भी शामिल हो सकते हैं. छोटे और सीमांत किसान भी इसमें शामिल हैं. बैंक जरूरत पड़ने पर जमीन या दूसरी संपत्ति गिरवी रखवा सकते हैं.
कार्ड कैसा दिखाई देता है और कैसे इस्तेमाल होता है?
- यह कार्ड एटीएम / माइक्रो एटीएम पर काम करता है.
- इसमें पिन नंबर होता है और यह मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला होता है.
- आधार से लिंक होने पर बायोमेट्रिक से भी पैसे निकाले जा सकते हैं.
- इससे किसान सीधे खाते से पैसा निकाल सकते हैं या खरीद केंद्र पर भुगतान कर सकते हैं.
ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑफलाइन तरीका:-
निकटतम बैंक में जाएं- किसान क्रेडिट कार्ड फार्म लें, कागजात लगाएं, जमा करें.
ऑनलाइन तरीका:-
जिस बैंक में आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपने बैंक की वेबसाइट खोलें, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) विकल्प चुनें, Apply पर क्लिक करें, जानकारी भरकर सबमिट करें, बैंक 3–4 दिन में संपर्क करेगा.