किसानों को बकाया फसल बीमा राशि मिलेगी, कीट हमले से बर्बाद सोयाबीन का मुआवजा जारी होगा

सीएम मोहन यादव ने शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में फसल का मुआयना किया. खराब हुई सोयाबीन का सर्वे कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ है किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 12 Sep, 2025 | 12:20 PM

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के किसानों की पिछले साल खराब हुई फसल की बीमा राशि अब तक नहीं मिलने के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्ती दिखाते हुए राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि किसानों की बीमा राशि से संबंधित मामलों को तत्काल निपटाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने शाजापुर इलाके के सोयाबीन खेतों में जाकर फसलों को देखा, जहां कई जगह उन्हें कीट-रोग के प्रकोप और कम बारिश की वजह से फसल नुकसान होना पाया. उन्होंने कहा कि बकाया के साथ इस सीजन में खराब हुई फसल का भी मुआवजा सर्वे प्रक्रिया पूरा करके जल्दी जारी किया जाए. मुख्यमंत्री ने एक बगिया मां के नाम और कामधेनु योजना का लाभ लेने के लिए किसानों से अपील की.

सीएम ने शाजापुर के गांव खड़ी में सोयाबीन की फसल देखी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिले में पोलायकलां तहसील के ग्राम खड़ी में फसल का मुआयना किया. खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ है किसानों को किसी तरह का फसल नुकसान नहीं होने देंगे. उन्होंने खेतों में जाकर खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जायजा लिया. उन्होने कहा कि शाजापुर कलेक्टर सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराने के निर्देश दिये.

किसान ने सीएम को बताया सोयाबीन बर्बाद हो गई

मुख्यमंत्री ने ग्राम खड़ी के किसान परवत सिंह बगाना के निवास पर जाकर उनसे सोयाबीन की खराब हुई फसल से हुए नुकसान की जानकारी ली. किसान ने बताया कि उनकी सोयाबीन फसल खराब हो गई है और कई किसानों की भी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने किसानों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि किसान बिना किसी चिंता के अपनी फसलों का उत्पादन प्राप्त करें और खुशहाल बनें. उन्होंने किसानों से कहा कि शाजापुर जिले के किसानों को नर्मदा-पार्वती-चंबल-कालीसिंध लिंक परियोजना से पानी उपलब्ध कराया जायेगा.

पिछले वर्षों की बीमा राशि का निस्तारण करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने किसान चौपाल में कहा कि बारिश कम होने एवं कीट प्रकोप के कारण जहां-जहां भी सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है, उसका पूरा सर्वे कराया जायेगा, किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे. किसानों को अधिकतम लाभ दिया जायेगा. किसानों की जिंदगी बेहतर हो, इसके लिए केन्द्र एवं राज्य की सरकार लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कलेक्टर शाजापुर को निर्देश दिये कि जिन किसानों को पिछले वर्षों की फसल बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है, उनके प्रकरणों का निराकरण कराएं.

कपास उत्पादन को बढ़ाने के साथ फलों की खेती पर जोर

मुख्यमंत्री ने एक बगिया माँ के नाम योजना के बारे में बताया और कहा कि किसानों को एक एकड़ जमीन में फलोद्यान लगाने पर प्रथम वर्ष 2 लाख रुपये और इसके अगले वर्ष 55 हजार रुपये इस प्रकार 3 वर्ष तक अनुदान दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कपास उत्पादन को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके लिए धार जिले के बदनावर में “पीएम मित्रा” औद्योगिक पार्क विकसित करने जा रहे हैं, जिसका 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि धार जिले सहित मालवा निमाड़ अंचल के कपास उत्पादक किसानों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने का माध्यम बनेगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?