Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 1 नवंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है और पहले दिन मंडियों में उपज बिक्री के लिए किसानों की भीड़ देखी गई. कहा गया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर उन्हीं किसानों की धान की सरकारी खरीद होगी, जो पहले से बताई गई प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन कराएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि एमएसपी का लाभ लेने के लिए किसान खाद्य विभाग के पोर्टल या यूपी किसान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन पर पंजीकरण जरूर करा लें. अब तक 2 लाख से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया है.
पहले दिन मंडियों में जुटी धान किसानों की भीड़
उत्तर प्रदेश में खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के तहत पहली नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई है. यह खरीद प्रक्रिया 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. इस अवधि में लखनऊ संभाग के उन्नाव, रायबरेली और लखनऊ में भी धान खरीद की जाएगी. वहीं पहली अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में धान खरीद चल रही है. खरीद प्रक्रिया पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज संभाग में भी शुरू हो गई है. पहले दिन इन जिलों की मंडियों में धान बिक्री के लिए किसानों की भीड़ देखी गई.
किसानों को मिलेगा बढ़ा हुआ एमएसपी का लाभ
डबल इंजन सरकार ने इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (कॉमन)-2369 और (ग्रेड ए) का 2389 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया है. यह बीते साल की तुलना में 69 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है. इससे पहले यानी पिछले मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए सामान्य धान का एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि ग्रेड-ए धान का 2310 रुपये प्रति क्विंटल था.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
सीएम योगी ने कहा कि किसान पंजीकरण जरूर कराएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे धान बिक्री के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल और यूपी किसान मित्र मोबाइल एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. 1 सितंबर से किसानों का पंजीकरण शुरू हो चुका है. 31 अक्टूबर तक 2,17,625 किसानों ने पंजीकरण करा लिया. धान बिक्री के लिए किसानों का पंजीकृत होना अनिवार्य है. किसानों को खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण कराना होगा. खरीद पंजीकृत किसानों से ही होगी. पंजीकृत किसानों की उपज खरीद प्राथमिकता में रहेगी, लेकिन जो किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे उनसे खरीद पर बाद में विचार किया जाएगा.
किसानों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी
खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक किसान किसी भी सहायता या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001800150 नंबर पर कॉल या अपने जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी व ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से भी संपर्क साध सकते हैं. योगी सरकार ने 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान का निर्देश दिया है.