Mandi Bhav: छठ पूजा से पहले असम की राजधानी गुवाहाटी में फलों और सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं, जिससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. दुकानदारों का कहना है कि वे मंडी से ही महंगी सब्जियां खरीद रहे हैं. ऐसे में रिटेल मार्केट में आते-आते इनकी कीमतें और बढ़ गई हैं, जो त्योहारों के समय आम बात है. शहर के लगभग सभी बाजारों में यही हाल है. महंगाई का आलम यह है कि लोग 500 रुपये लेकर जाते हैं और कुछ ही चीजें खरीद पाते हैं. अनार, सेब, मौसमी जैसे फल हों या सब्जियां, सब महंगी हो गई हैं. कंटोला, लंबी फली और फ्रेंच बीन्स 80 से 100 रुपये किलो बिक रहे हैं. जबकि शिमला मिर्च, गाजर और चुकंदर के दाम 150 से 180 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. फलों की कीमतें भी लगभग दोगुनी हो चुकी हैं.
बमुनाइमैदान फल बाजार के विक्रेता मदन कुमार नेहर ने कहा कि हर साल त्योहारों के मौसम में फलों के दाम बढ़ते हैं, क्योंकि मांग ज्यादा होती है. दुर्गा पूजा और दिवाली के बाद अब छठ आने वाला है, इसलिए दाम बढ़े हैं. हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है, क्योंकि हम भी सप्लायर्स से ही खरीदते हैं, सीधे किसानों से नहीं.
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सब्जी विक्रेता समीर डे ने कहा कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह यह है कि मंडी में ही कीमतें बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि इस साल असम में बारिश कम हुई थी, जैसा कि मौसम विभाग (IMD) ने बताया है. बारिश कम होने से खेती पर असर पड़ा. ऐसे में उत्पादन घटने और मांग बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ गई हैं. हालांकि अब सर्दी का मौसम आने वाला है, जो यहां सब्जियों का सीजन होता है. उम्मीद है कि नई सब्जियां बाजार में आने के बाद दाम कम हो जाएंगे.
खुदरा मार्केट में रेट और भी ज्यादा
गुवाहाटी की आबादी करीब 13 लाख है और शहर में 600 से ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट हैं, जो ज्यादातर सब्जियां बाहर से मंगाते हैं. शहर की अधिकांश सब्जियां पमोही थोक बाजार से आती हैं, जिसे असम स्टेट एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग बोर्ड (ASAMB) द्वारा अधिकृत किया गया है. हालांकि, कुछ बाजार सीधे सप्लायरों से भी माल खरीदते हैं. एक अधिकारी ने कहा कि पिछले एक महीने में राज्यभर में सब्जियों के दाम में असामान्य बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कुछ बाजारों में थोक और खुदरा दामों में अंतर ठीक है, लेकिन कई जगह दाम बहुत बढ़ा दिए गए हैं. अधिकारी ने यह भी कहा कि व्यापारियों को अनावश्यक रूप से दाम न बढ़ाने की चेतावनी दी गई है और जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे.