Onion Export: नासिक के प्याज किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है. बांग्लादेश सरकार ने प्याज के आयात परमिट की संख्या चार गुना बढ़ा दी है. पहले जहां रोज सिर्फ 50 परमिट जारी होते थे, अब 13 दिसंबर से प्रतिदिन 200 आयात परमिट दिए जा रहे हैं. इससे भारत से प्याज निर्यात को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और घरेलू बाजार में भी दामों में तेजी आ सकती है.
बांग्लादेश द्वारा भारतीय प्याज का आयात दोबारा शुरू करने के बाद अब तक करीब 1,500 टन प्याज वहां पहुंच चुका है. इस फैसले का असर निर्यात गतिविधियों में साफ दिखने लगा है और स्थानीय बाजारों में भी कीमतों में हलचल नजर आ रही है. बांग्लादेश सरकार ने यह कदम अपने घरेलू बाजार को स्थिर रखने के लिए उठाया है. जन सूचना विभाग के अनुसार, एक आयात परमिट के तहत 30 टन तक प्याज मंगाए जा सकते हैं, जिससे भारतीय किसानों को बेहतर कीमत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात किया
गौरतलब है कि भारत के कुल प्याज निर्यात का 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अकेले बांग्लादेश जाता है. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने बांग्लादेश को 4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज निर्यात किया, जिससे देश को 1,724 करोड़ रुपये का विदेशी मुद्रा लाभ हुआ. बांग्लादेश के कृषि मंत्रालय ने साफ किया है कि बाजार को स्थिर बनाए रखने के लिए प्याज आयात की प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी. इससे आने वाले समय में भारत से प्याज निर्यात और कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ गई है.
किसानों की कमाई में होगी बढ़ोतरी
प्याज निर्यातक विकास सिंह ने कहा कि बांग्लादेश द्वारा आयात परमिट बढ़ाने से निर्यात को बड़ी मदद मिलेगी और मांग बढ़ने पर एक्सपोर्ट और तेज होगा. उन्होंने कहा कि लासलगांव और पिंपलगांव जैसे बड़े बाजारों में आवक नियंत्रित रहने से दाम धीरे-धीरे सुधर सकते हैं. वहीं, प्याज उत्पादक शेखर कदम ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से कीमतें लागत भी नहीं निकाल पा रही थीं, लेकिन अगर बांग्लादेश आयात बढ़ाता रहा तो निर्यात खुलेगा और दाम बढ़ेंगे, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और कमाई में भी इजाफा होगा.
भारत ने बांग्लादेश को कब-कब कितने करोड़ रुपये का प्याज निर्यात किया
- 2020- 21: 755 करोड़ रुपये
- 2021- 22: 1,301 करोड़ रुपये
- 2022- 23: 897 करोड़ रुपये
- 2023- 24: 1,555 करोड़ रुपये
- 2024- 25: 1,724 करोड़ रुपये
भारत ने कब- कब कितना लाख टन बांग्लादेश को प्याज का एक्सपोर्ट किया
- 2020- 21: 5.52 लाख टन
- 2021- 22: 6.58 लाख टन
- 2022- 23: 6.71 लाख टन
- 2023- 24: 7.24 लाख टन
- 2024- 25: 4.80 लाख टन