सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत, जल्द मिलेगा फसल नुकसान का मुआवजा.. CM मोहन यादव ने सर्वे का दिया आदेश

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने खुद खेतों में उतरकर किसानों के साथ खराब हुई सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित किसानों से सीधे बातचीत भी की और उन्हें आश्वासन भी दिया कि उनकी इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ है.

नोएडा | Updated On: 13 Sep, 2025 | 12:42 PM

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण सोयाबीन फसल में पीले मोजेक रोग का संक्रमण हो गया है. जिसके कारण किसानों की सोयाबीन फसल नष्ट हो गई है और उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. किसानों की समस्या का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद रतलाम जिले में खेतों में उतर कर खराब हुई सोयाबीन फसलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सोयाबीन किसानों से बात कर उन्हें ये आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है और प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है. इसी के साथ उन्होंने जिला कलेक्टर को खराब हुई फसलों का सर्वे कराए जाने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिया जा सके.

प्रभावित फसलों का लिया जायजा

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गांव में सोयाबीन किसानों की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, यहां जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसल को पीले मोजेक रोग ने नष्ट कर दिया है. इसी के चलते सीएम मोहन यादव खुद गांव में पहुंचे और किसान मनोहर लाल मालवीय और राधेश्याम पाटीदार के खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल का जायजा लिया और उन्हें आश्वासन भी दिया कि प्रदेश सरकार उन्हें इस संकट से जरूर बाहर निकालेगी. इसके अलावा उन्होंने गांव के अन्य किसानों के खेतों में जाकर भी फसलों का जायजा लिया और किसानों से साफ शब्दों में कहा कि वे चिंता न करें. उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल की घड़ी में किसानों के साथ है और हर संभव मदद भी देगी.

क्रॉप सर्वे कराने का दिया निर्देश

किसानों के खेतों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला कलेक्ट्रेट को खराब हुई फसलों का सर्वे कराए जाने के निर्देश दिए, ताकि किसानों की खराब फसलों के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का उचित मुआवजा दिया जा सके. बता दें कि इस मुआवजे की मदद से किसान अपने नुकसान की भरपाई कर सकेंगे और उन्हें आर्थिक संकट की मार भी नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके साथ ही सीएम ने किसानों की मांग पर गांव रियावन से गांव कालूखेड़ा तक सड़क बनाने की भी घोषणा की है, ताकि किसान मुख्य धारा से जुड़ सकें.

किसानों से किया सीधा संवाद

सोयाबीन की फसलों  का जायजा लेने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसान चौपाल में किसानों से सीधा संवाद किया. किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति केंद्र और प्रदेश, दोनों ही सरकारें संवेदनशील हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के लिए किसानों का हित उनकी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने ये भी घोषणा की प्रदेश के 30 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे, ताकि खेती को आसान बनाया जा सके. सीएम ने कहा कि सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है और पूरे इलाके में जहां भी नुकसान हुआ है,  हर खेत का पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे किया जाएगा, ताकि किसानों को मुआवजा मिलने पर किसी भी तरह की समस्या न हो.

Published: 13 Sep, 2025 | 12:37 PM