मध्य प्रदेश में कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चल रहा है. छोटे नालों और नदियों के उफनाने से हजारों हेक्टेयर में फसलें पानी में डूब गई हैं. बाढ़ प्रभावित किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है. इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरा कर रहे हैं. वहीं, बीते दिन केंद्रीय कृषि मंत्री ने बाढ़ प्रभावित किसानों से बातचीत की थी. अफसरों के निर्देश सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं और फसलों के नुकसान की भरपाई करने को कहा है.
बारिश से नुकसान का तीन दिन में सर्वे कराने के निर्देश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते नदियों, जलाशयों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. राज्य के शिवपुरी जिले में अतिवृष्टि के कारण फसल एवं आवासीय क्षति को देखते हुए अधिकारियों को सर्वेक्षण कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व, कृषि, उद्यानिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सर्वे दल गठित कर तीन दिवस के भीतर फसल क्षति का सर्वेक्षण पूर्ण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए. इसी प्रकार मकान क्षति के सर्वेक्षण हेतु पटवारी एवं ग्राम सचिव की संयुक्त टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव अतिवृष्टि से प्रभावित गांवों के दौरे पर
गुना जिले में भारी बारिश के बीच हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को गुना जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान में मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर किसानों और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं. इसके साथ ही वे राहत कार्यों का जायजा लेंगे और अधिकारियों से नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे कराने पर चर्चा करेंगे. गौरतलब कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण गुना में बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने किसानों से बात की
रायसेन जिले के सिलवानी क्षेत्र में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे कई गांव प्रभावित हुए हैं और फसलें पानी में डूब गई हैं. रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान ने बम्हौरी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित नागरिकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है.
सभी प्रभावित परिवारों की करेगी सरकार
केंद्रीय कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया कि बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों की मदद की जाएगी. चौहान ने विशेष रूप से कहा कि जिन किसानों की फसलें बाढ़ की वजह से खराब हुई हैं, उनका सर्वे शीघ्र किया जाएगा और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.