मोगरे में नहीं आ रही हैं कलियां तो जड़ के पास डालें इस चीज का घोल, फूलों से लद जाएगा पौधा

बगीचे में लगे मोगरे के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो परेशान होने की बात नहीं है. पौधे की जड़ों के पास बस एक छोटी सी चीज डालने से मोगरे का पौधा फूलों से लद जाएगा. खास बात ये है कि इस उपाय के लिए आपको कुछ खर्च भी नहीं करना होगा.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 15 Oct, 2025 | 10:30 PM

Mogra Flower Plantation: मोगरा (Jasmine) एक ऐसा पौधा है जो अपने सुगंधित सफेद फूलों के लिए घर-घर में लगाया जाता है. यह पौधा न सिर्फ बगीचे की शोभा बढ़ाता है बल्कि इसकी खुशबू पूरे घर को महका देती है. लेकिन कई बार सही देखभाल के बाद भी मोगरे के पौधे पर मनचाही संख्या में फूल नहीं आते हैं. ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे पौधे को पर्याप्त धूप और पोषण न मिलना या फिर गलत तरह से पौधे की देखभाल करना. अगर आपके बगीचे में लगा मोगरा का पौधा देखने में हरा-भरा है, लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे हैं तो इस समस्या का सबसे सरल और प्राकृतिक उपाय है सरसों की खली (Mustard Cake), जो जो पौधे को भरपूर पोषण देकर ज्यादा फूल खिलाने में मदद करती है.

पौधे में फूल न आने के कारण

मोगरे के पौधे में फूल न आने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार मिट्टी में फॉस्फोरस और पोटाश  की कमी हो जाने पर पौधे में कली और फूल नहीं बनते हैं. साथ ही पौधे को ज्यादा मात्रा में यूरिया या नाइट्रोजन  देने के कारण पौधा पत्तियां तो खूब देता है, लेकिन फूल नहीं आते. बता दें कि मोगरे के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए कम से कम हर दिन 4 से 6 घंटे की धूप की जरूरत होती है. अक्सर धूप की कमी में भी पौधे पर फूल नहीं आते हैं. इन सबके अलावा, पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी दे दिया जाए तो पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं और फूल रुक जाते हैं.

कैसे काम करती है सरसों की खली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरसों की खली एक जैविक खाद है, जो पौधों के लिए प्राकृतिक टॉनिक  का काम करती है. इसमें मौजूद नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश और माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पौधे की जड़ों को मजबूत करने का काम करते हैं. साथ ही इसके इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता में भी सुधार आता है और पौधों में नई कलियां और फूल बनने लगते हैं. सरसों की खली की एक खासियत ये भी है कि ये मोगरे के पौधे को रोगों और कीटों से दूर रखता है.

सरसों की खली डालने का तरीका

मोगरे के पौधे में सरसों की खली  डालने के लिए सबसे पहले 200 से 250 ग्राम सरसों की खली लें और इसे 1 लीटर पानी में भिगो दें. अब इस घोल को 3 से 4 दिन के लिए ढककर रखें, ताकि इसमें खमीर उठ जाए. खमीर उठने के बाद इस घोल को छानकर पौधे की जड़ों में डालें. ध्यान रहे कि ये पूरी प्रक्रिया आपको हर 15 से 20 दिन में दोहरानी है. इसके साथ ही इस बात का भी खास खयाल रखना है कि खाद डालने से पहले पौधे की मिट्टी हल्की नमी वाली हो.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 15 Oct, 2025 | 10:30 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?