गन्ने के साथ इन फसलों की करें खेती, सरकार देगी बिल्कुल फ्री बीज और 50 फीसदी सब्सिडी

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने जायद सीजन के लिए मूंग और उर्द के बीजों का वितरण शुरू कर दिया है. गन्ने के साथ सह-फसली खेती करने वाले किसानों को 20 किलो प्रति हेक्टेयर मुफ्त बीज दिया जा रहा है. इसके साथ ही 1,500 किसानों को फ्री मिनी किट और अन्य को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 21 Jan, 2026 | 06:42 PM

Zayed Season : उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए जायद का सीजन इस बार खुशियों की सौगात लेकर आया है. अक्सर गन्ने की खेती करने वाले किसान इस बात से परेशान रहते हैं कि गन्ने की फसल तैयार होने में लंबा समय लेती है और इस बीच खेत खाली पड़ा रहता है. लेकिन अब सरकार ने आपकी इस चिंता का पक्का समाधान निकाल लिया है. कृषि विभाग ने एक शानदार योजना शुरू की है, जिसमें गन्ने के साथ मूंग और उर्द की सह-फसली खेती (Intercropping) करने के लिए आपको बीज बिल्कुल फ्री दिए जा रहे हैं.

यह सिर्फ खेती का एक तरीका नहीं है, बल्कि किसान की मेहनत को सही सम्मान देने की एक कोशिश है. जब गन्ने की कतारों के बीच मूंग और उर्द की दालें लहलहाएंगी, तो किसान को बोनस के रूप में एक्स्ट्रा आमदनी होगी. सरकार का लक्ष्य है कि दालों के उत्पादन में यूपी को नंबर वन बनाया जाए और इसके लिए किसानों को भारी सब्सिडी और मुफ्त मिनी किट बांटी जा रही हैं. आइए जानते हैं आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं.

सरकार ने खोली मदद की तिजोरी

यूपी के कृषि विभाग ने किसानों की जेब का बोझ कम करने के लिए तीन स्तरों पर बीज बांटने का फैसला किया है. सबसे पहले, बीज विकास भंडारों  से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) पर मूंग और उर्द के बीज मिलेंगे. इसके अलावा, लगभग 1,500 पंजीकृत किसानों को 40-40 मिनी किट पूरी तरह फ्री दी जा रही हैं. यह उन छोटे किसानों के लिए बहुत बड़ा सहारा है जो खाद-बीज के बढ़ते दामों की वजह से खेती में निवेश करने से डरते हैं. अब आपको बस अपनी मेहनत लगानी है, बीज की जिम्मेदारी सरकार की है.

ऐसे होगी डबल कमाई

अगर आप गन्ने की बुआई  कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मीडिया रिपेर्ट के अनुसार, जो किसान गन्ने के साथ मूंग या उर्द उगाएंगे, उन्हें 20 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से मुफ्त बीज दिया जाएगा. गन्ने के दो पौधों के बीच की जगह में दाल उगाने से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति (Nitrogen Fixation) बढ़ती है, जिससे आपका गन्ना भी सेहतमंद होता है और आपको घर के खाने के लिए दाल और बाजार में बेचने के लिए अतिरिक्त फसल मिल जाती है. यह एक पंथ दो काज वाली बात है.

15 विकास खंडों पर बीज उपलब्ध

सरकार ने बीज वितरण की प्रक्रिया को बहुत तेज कर दिया है. उत्तर प्रदेश के सभी 15 विकास खंडों (Blocks) के गोदामों पर मूंग और उर्द के बीज पहुंचा दिए गए हैं. इस बार सरकार ने 857 क्विंटल मूंग और 133 क्विंटल उर्द बांटने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य सीमित है, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ वाला हिसाब रहेगा. जायद की फसलों की बुआई  का समय बहुत कम होता है, इसलिए देरी करने पर हाथ से मौका निकल सकता है. अपने नजदीकी गोदाम पर जाकर आप अपनी जरूरत के हिसाब से बीज की उपलब्धता जांच सकते हैं.

घर बैठे करें बुकिंग

अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. बीज प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है. इच्छुक किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agridarshan.up.gov.in  पर जाकर अपनी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग कन्फर्म होने के बाद आप अपने ब्लॉक के बीज गोदाम से अपना पैकेट ले सकते हैं. पोर्टल पर पंजीकरण कराने से यह सुनिश्चित होता है कि बीज असली किसान तक पहुंच रहा है और बीच में कोई धांधली नहीं होगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 21 Jan, 2026 | 06:42 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?